सागर में बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा आयोजन की यातायात मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था


sagar

 

बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा आयोजन की यातायात मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

दिनांक 24/04/23 से 30/04/23 तक पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम) की

श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के दौरान यातायात मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था 1. आमजनता के निजी वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :-

A. सागर शहर के निवासी कबूला पुल से परेड मंदिर चौराहा से पटकुई रोड में तथा सिविल लाइन

चौराहा से परेड मंदिर चौराहा से पटकुई रोड में जाकर मरियम चौक से बामौरा चौराहा के बीच स्थित पार्किंग क्र. 02 में पहुच सकेंगे।

B. राहतगढ़ विदिशा मार्ग एवं बीना खुरई की ओर से आने वाले निजी वाहन लेहदरा नाका से गल्लामंडी चौराहा से भैसा नाका होकर कबूला पुल से परेड मंदिर पटकुई मार्ग में जाकर मरियम चौक से बामौरा चौराहे के बीच स्थित पार्किंग क्र. 02 में पहुच सकेंगे। C. बांदरी, मालथौन मार्ग से आने वाले निजी वाहन फोरलेन से सत्यम डाबा चौराहा के पास फोरलेन

से लगा हुआ पार्किंग क्रमांक 01 में पहुंचकर गेट क्रमांक 01 से प्रवेश करेंगे। इस पार्किंग में वाहन का आवागमन फोरलेन से ही होगा। D. महाराजपुर, देवरी, गौरझामर, सुरखी, रहली, नरसिंहपुर मार्ग से आने वाले निजी वाहन फोरलेन

स्थित बम्हौरी तिराहा होकर फोरलेन से ही सत्यम डाबा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक

01 में पहुचकर गेट क्रमांक 01 से प्रवेश करेंगे।

E. गढ़ाकोटा दमोह मार्ग के निजी वाहन बहेरिया चौराहा से होकर बण्डा ब्रिज चढकर फोरलेन में सत्यम ढाबा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक 01 में पहुंचकर गेट क्रमांक 02 से प्रवेश करेंगे सकेंगे।

F. बण्डा, टीकमगढ़, छतरपुर मार्ग के निजी वाहन बहेरिया चौराहा के पहले से बण्डा ब्रिज चढकर

फोरलेन में सत्यम डाबा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक 01 में पहुंचकर गेट क्रमांक 02 से

प्रवेश करेंगे।

2. यात्री बसों के कथा स्थल आवामगन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :-

A. समस्त मार्गों से कथा स्थल को आने वाली यात्री बसें फोर लेन मार्ग का ही उपयोग करेंगी तथा फोरलेन मार्ग में सत्यम ढाबा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक 01 में पहुचकर गेट क्रमांक 03 से प्रवेश करेंगे। B. बस स्टैण्ड सागर से छतरपुर, टीकमगढ़, रहली की और जाने वाली बसों हेतु बस स्टैण्ड से सिविल

लाईन चौराहा, मकरौनिया चौराहा से नरसिंहपुर रोड बम्हौरी चौराहा फोरलेन होकर अपने गंतव्य

को आना-जाना करेगी तथा दमोह एवं जबलपुर जाने वाली बसे मकरोनिया चौराहा से पुलिस

पेट्रोल पंप के बगल से पीटीएस, बटालियन, गुडा, बम्हौरी इंडर होकर सानीधा से दमोह जबलपुर

आवागमन करेंगी। 3. आटों वाहनों के कथा स्थल आवागमन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :-

A. कथा स्थल जाने हेतु आटों वाहनों को प्रथम मार्ग परेड मंदिर चौराहा से ग्राम सेमराबाग होकर मरियम चौक से बामौरा चौराहा के बीच स्थित आटों पार्किंग में पहुच सकेंगे। B. कथा स्थल जाने हेतु आटों वाहनों को द्वितीय मार्ग मकरौनिया चौराहा से पैराडाइज होटल के

सामने से होकर होटल दीपाली के सामने स्थित आटों पार्किंग तक पहुच सकेंगे। 4. स्कूली वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग व्यवस्था :-

A. सागर जिलें के समस्त विधालयों का शैक्षणिक समय प्रातः 07 बजे से 11-30 बजे तक निर्धारित किया गया है अत: स्कूली बच्चों के परिवहन में लगे समस्त प्रकार के वाहनों को दोपहर 01 बजे तक, सिविल लाईन चौराहा से मकरीनिया चौराहा से बहेरिया चौराहा से बामौरा चौराहा से पटकुई मार्ग से परेड मंदिर चौराहा तक आवागमन की अनुमति रहेंगी।

5. रेलवे रैक के ट्रकों के आवागमन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :- A. रेलवें रैंक से आने वाली सामग्री की परिवहन व्यवस्था में लगे अनुमति प्राप्त ट्रक प्लेट फॉर्म क्रमांक 02 से चलकर डिम्पल पैट्रोल पंप, कगस्याऊं घाटी, पम्मा साहू कॉम्पलेक्स, सिविल लाइन चौराहा से तिली तिराहा होते हुये आरटीओ कार्यालय के सामने से होकर बम्हौरी चौराहा फोरलेन मार्ग से आवागमन करेंगे।

6. आकस्मिक डियूटी के वाहनों हेतु मार्ग व्यवस्था :- A. एम्बूलेंस, फायर ब्रिगेड, पेय जल वाहन, सफाई वाहन प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के

7. आम यातायात हेतु प्रतिबंधित मार्ग:-

शासकीय वाहनों के आवागमन की उचित व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर मो.न. 9479997610 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

A. सिविल लाईन चौराहा से मकरौनिया चौराहा एवं मकरौनिया चौराहा से बहेरिया चौराहा आम

यातायात हेतु प्रतिबंधित रहेगा।

B. मरियम चौक से बामौरा चौराहा, लिंक रोड से बहेरिया चौराहा आम यातायात हेतु प्रतिबंधित

रहेगा।


By - sarju patel ,sagar tv news, stvn india

20-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

बड़ी खबर-बहुचर्चित हनी ट्रैप मामला में सभी आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी | sagar tv news |
by sagarttvnews, 06-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?
by sagarttvnews, 20-Apr-2024
गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
by sagarttvnews, 18-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.