जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?


 

छतरपुर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान कराने जिला प्रशासन ने मुहिम छेड़ दी है। स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले से बाहर गए रोजगार और धंधे के लिए गए मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है। प्रशासन ने सभी के मोबाइल नंबर ढूंढकर लिस्ट तैयार कर ली है। 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मतदान के लिए सभी को कॉल किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं जिले में वापस लौटने पर उनके रोजगार का भी इंतजाम कराया जा रहा है।

 

जो भी मजदूर लौटकर जिले में आ रहे हैं उनका ईशानगर रेलवे स्टेशन पर जिला स्वीप टीम द्वारा फूल-मालाओं  से स्वागत किया जा रहा है। सभी को मतदान आमंत्रण पत्र देकर मतदान करने का संकल्प भी दिलाया जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि रोजगार को लेकर बड़ी संख्या में लोग बाहर चले जाते हैं। उन्हें मतदान की याद दिलाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने ​प्रेरित किया जा रहा है।


By - sagarttvnews

20-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.