क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे


 

टीकमगढ़ में आईपीएल सट्टा खेलने एवं उसे बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों को छापा मार कार्यवाही कर पुलिस गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 19 लाख 55 हजार535/- रूपये का मसरूका जप्त किया । टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा आईपीएल मैचों में जुआ, सट्टा खेलने एवं हार जीत का दांव लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही  दौरान 6 मई 2024 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़  राहुल कटरे के नेतृत्व में एवं थाना प्रभारी ग्रामीण निरीक्षक रवि गुप्ता के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना देहात पुलिस द्वारा थाना देहात अन्तर्गत दबिश दी गई। जिसमें अलग-अलग स्थानों से 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 

 

पुलिस कार्यवाही प्रकरण क्रमांक 01 थाना देहात को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बुन्देलखण्ड फीचर के पास एक व्यक्ति अपनी ब्रेजा कार में बैठकर आईपीएल सट्टा खेल रहा है। 

 

प्रकरण क्रमांक 2 मुखबिर की सूचना पर दीपक कुशवाह पिता जानकी कुशवाह उम्र 25 वर्ष निवासी भगतनगर कॉलोनी रोड दिगौड़ा अस्पताल के पीछे को पुलिस हिरासत में लिया गया, जिसके मोबाइल की जांच की गई जिसमें वह आईपीएल सट्टा खेलते पाया गया। 

 

प्रकरण क्रमांक 03 मुखबिर की सूचना पर रवि पिता प्रेमनारायण साहू उम्र 31 वर्ष निवासी बल्देवगढ़ को अन्नतपुरा तालाब के पास मटका से सट्टा खेलते हुए पाया गया, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की गई।

 

आरोपियों से ​​97130/- नगद तथा एक ब्रेजा कार, एक हुंडई औरा कार, एक होंडा पैशन मोटरसाइकिल कुल ₹ 13,50000/- बरामद की गई तथा आईपीएल में खेलने व खिलाने के लिए उक्त आरोपियों के बैंक खातों में जमा की गई राशि कुल ₹ 4,02605/- - तथा 06 मोबाइल फोन कीमती ₹ 1,05800 बरामद किए गए।  इस प्रकार उक्त अभियुक्तों से कुल ₹ 19,55,535/- की धनराशि बरामद कर जब्त की गई।  मिल ।


By - sagarttvnews

08-May-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.