MP | महिलाओं ने ज्वेलरी की दुकान पर किया हाथ साफ फिर देखिये फुटेज में मामला क्या ?


 

छतरपुर जिले के चंदला सरवई मार्ग पर बंसिया तिराहे के पास  स्थित निरंकार ज्वेलर्स की दुकान पर तीन शातिर महिलाओं ने खरीददार बनकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया।जब दुकान बंद करने के समय दुकानदार ने गहनों का वजन किया तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पूरा मामला साफ हो गया। आपको बता दें कि तीन महिलाएं एक साथ 21 मार्च को दुकान पर ज्वेलरी की खरीदारी करने पहुंची थी  उन्होंने दुकान मालिक से ज्वेलरी दिखाने को कहा।

 

दुकानदार द्वारा ट्रे में रखकर महिलाओं के सामने ज्वेलरी रख दी गई देखते ही देखते महिलाओं ने ट्रे से कब ज्वेलरी साफ कर दी, दुकान मालिक को समझ नहीं आया महिलाओं के जाने के बाद जब दुकान मालिक ने अपनी ज्वेलरी चेक की तो देखा कि ज्वेलरी में से एक सोने की बेसर और टॉप्स गायब है। दुकान मालिक नारायण सोनी के द्वारा चोरी गए जेवरों को अपनी दुकान में तलाशने के बाद जब सामान नहीं मिला तब पूरे मामले की रिपोर्ट बीते रोज 23 मार्च को चंदला थाने में दर्ज़ करवाई गई है।

 

वहीं महिलाओं द्वारा चोरी करते हुए पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।हम आपको सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए पूरे मामले को दिखा रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है सलवार सूट में बैठी नव युवती ने किस तरीके से ट्रे से सोने का सामान लेकर तीसरे नंबर की साड़ी पहने बैठी महिला को काउंटर के नीचे से थमा दिया। अब देखना होगा महिलाओं के चेहरे उजागर होने के बाद आखिर चंदला पुलिस कब तक महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है? वहीं दुकान मालिक नारायण सोनी के पुत्र रविन्द्र सोनी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जो भी व्यक्ति इन शातिर महिलाओं की जानकारी उपलब्ध करवाता है उसे 5000 रु का नगद पुरस्कार मेरी तरफ से दिया जाएग। 


By - sagarttvnews

29-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.