डिवाइडर निर्माण में गिट्टी की जगह मिला रहे मिट्टी, जानिए जिम्मेदार क्या बोले?


 

छतरपुर की बक्सवाहा नगर परिषद में चल रहे निर्माण कार्य सवालों से घिरते जा रहे हैं। डिवाइडर निर्माण में ठेकेदार द्वारा गिट्टी की जगह मिट्टी ​मिलाई जा रही है। घटिया निर्माण पर जिम्मेदारों ने आंखें बंद कर रखी हैं। भविष्य में शहरवासियों को घटिया निर्माण का खामियाजा उठाना पड़ेगा। डिवाइडर निर्माण का  कार्य शुरू से ही विवादों में घिरा हुआ है।

 

ठेकेदार द्वारा उक्त निर्माण कार्य में जहां पर शुरुआत में 4 प्रकार की गिट्टी का प्रयोग किया जाना था वहां पर गिट्टी का उपयोग न कर घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग की जा रही है। जिसमें 10 परसेंट गिट्टी और 90% मिट्टी शामिल है। शासन ने डिवाइडर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति है जो घटिया निर्माण की भेंट चढ़ती दिख रही है।

 

घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर कहीं ना कहीं नगर परिषद के जिम्मेदार और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कटघरे में नजर आ रहे है। इसके अलावा कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य से नगर में आए दिन अनेक हादसे घटित हो रहे हैं। सागर टीवी न्यूज ने इस घटिया निर्माण पर जब नगर परिषद के इंजीनियर   

 

शोभित मिश्रा से बात की गई तब वह इस्टीमेट का अध्ययन कर निर्माण कार्य में कुल 6 प्रकार की सामग्री उपयोग किए जानें का राग अलापने लगे जबकि धरातल पर अगर नजर डाली जाए तो विकास कार्य में सिर्फ एक प्रकार की ही सामग्री उपयोग में लाई जा रही है जो कि गुणवत्ताहीन है। अब देखना यह है कि डिवाइडर निर्माण में गुणवत्ता कैसे आती है।


By - sagarttvnews

05-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.