एक युवक के पास 38 मोबाइल मिले, कीमत 7 लाख। पुलिस उगलवा रही राज


 

जबलपुर में एक युवक के पास 38 स्मार्ट फोन मिले हैं। जीआरपी ने एक चोरी के मामले में पकड़कर पूछताछ की तो वह आदतन अपराधी निकला। उसने कई जगह मोबाइल चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया था। मामले की जांच कर रही जीआरपी थाना की उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले जबलपुर के सुहागी निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जीआरपी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया था।

 

 

इसी दौरान पुलिस को नाथू लाल उपनाथन नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो चोरी के मोबाइल के साथ ही उसने अलग-अलग जगहों में कुल 38 मोबाइल चोरी करना कबूला है। अभी तक की पूछताछ में आरोपी के पास से 38 मोबाइल जब्त किए गए हैं। जब्त मोबाइल की कीमत करीब 7 लाख 19 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस अब उससे पहले की गई चोरियों और मोबाइलों को बेचने की जानकारी जुटा रही है। पूछताछ में इस बात का भी पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ सात थानों में मामले दर्ज पाए गए हैं।

 
 
 

By - sagarttvnews

01-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.