सागर-सांसद एथलेटिक्स स्पर्धा में खिलाड़ियों ने उत्साह और उमंग के साथ की सहभागिता।


 

राष्ट्रव्यापी अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। इसी क्रम में सागर-विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह ने तीन दिवसीय सागर सांसद एथलेटिक्स मीट-2024 का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र के खिलाड़ियों एवं नागरिकों की कड़ी को जोड़कर विकसित भारत संकल्प के लिए दौड़ेगा सागर मैराथन का आयोजन किया। सांसद एथलेटिक्स मीट 2024 के अंतिम दिन प्रात 7 बजे से पुरुष एवं महिला वर्ग की ओपन दौड़ का आयोजन खेल परिसर मैदान से किया गया। दौड़ के शुभारंभ अवसर पर आयोजक सांसद राजबहादुर सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया।

      पुलिस विभाग के पायलट वाहनों की अगुवाई में प्रतिभागियों ने अपने निर्धारित रूट को तय करते हुए मैराथन दौड़ को पूरा किया। मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में प्रथम दीपक सागर, द्वितीय मोह.अमन बीना, तृतीय संजीव रजक सागर, एवं महिला वर्ग में आस्था रजक बीना, द्वितीय शीतल पटेल खेल परिसर एवं तृतीय रबीना राय खेल परिसर विजेताओं को क्रमशः प्रथम 11000, द्वितीय 7100 एवं तृतीय विजेता को 5000 रुपए एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सांसद राजबहादुर सिंह पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने सम्मानित किया। इस मैराथन दौड़ में प्रतिभागी 75 वर्षीय रतन सिंह वरिष्ठ नागरिक आकर्षण का केंद्र रहे। सांसद श्री सिंह ने उनके जज्बे को सराहकर प्रमाण पत्र एवं नगद राशि से पुरुस्कृत किया


By - sagarttvnews

19-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.