सागर-सुपरमून बनने से बेहद चमकीला दिखेगा चंद्रमा, जानिए क्या रहेगा खास | sagar tv news |


 

स्काईवॉचर्स के लिए अगस्त का महीना काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस महीने एक नहीं बल्कि दो फुल मून नजर आने वाले हैं और दोनों ही सुपरमून हैं. सुपरमून होने के कारण यह चंद्रमा सामान्य फुल मून की तुलना में थोड़ा बड़ा और अधिक चमकीला दिखाई देता है जिस वजह से इसका नजारा देखते ही बनता है.

 

 

 

महीने का पहला फुल मून 1 अगस्त को नजर आएगा, जिसे स्टर्जन मून के रूप में जाना जाता है. यह 2:32 बजे अपने पीक पर होगा. सूर्यास्त के बाद जब यह दक्षिण-पूर्व क्षितिज से ऊपर उठेगा, तब भी यह पूरी तरह दिखाई देगा. इसके अलावा 30 अगस्त को फुल मून नजर आएगा, यह एक ब्लू मून होगा.

 

 

 


हर फुल मून का नाम अपना एक सांस्कृतिक महत्व है, और यह विभिन्न परंपराओं से जुड़ा होता है. डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के जोगराफी प्रोफेसर राकेश सैनी ने बताया की चंद्रमा पृथ्वी के नजदीक आ रहा है उसमें करीब 50 हजार किलोमीटर का फर्क आ गया है. जिसकी वजह से चंद्रमा 30% अधिक चमकीला दिखेगा वही इसकी साइज में भी 14 फ़ीसदी ज्यादा दिखेगी

 

 

 


By - sagar tv news

01-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.