सागर-यूजी-पीजी प्रवेश के लिये विवि वसूल रहा रजिस्ट्रेशन फीस, गौर यूथ फोरम ने शुल्क खत्म करने लिखा पत्र


सागर-यूजी-पीजी प्रवेश के लिये विवि वसूल रहा रजिस्ट्रेशन फीस, गौर यूथ फोरम ने शुल्क खत्म करने लिखा पत्र

सागर । डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है , ज्ञात हो कि सीयूईटी के द्वारा प्रवेश प्रक्रिया होने पर यहां अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना विद्यार्थियों को करना पड़ रहा है । सीयूईटी का परिणाम आने के बाद विश्वविद्यालय प्रवेश हेतु यूजी और पीजी के लिये 200 की फीस रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूल रही है , जो पिछले वर्ष नहीं लग रही थी , यह गंभीर विषय है । भारत सरकार /यूजीसी ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिये निशुल्क पोर्टल की व्यवस्था की है तो फिर सागर विवि प्रशासन उस पोर्टल को न चुन शुल्क लेने वाला रास्ता क्यों चुन रहा है । इस जबरन शुल्क को खत्म करने हेतु गौर यूथ फोरम की विश्वविद्यालय इकाई ने विवि प्रशासन , भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी चेयरमैन को शिकायत कर इसे निशुल्क कराने का आग्रह किया है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है । गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विवेक तिवारी ने कहा सागर विवि में प्रवेश प्रक्रिया को CUET के दायरे से बाहर कराने के लिये जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना चाहिये क्योंकि इसमें प्रवेश परीक्षा से लेकर प्रवेश लेने तक विद्यार्थी और अभिभावक परेशान होते रहते हैं ।

 

सागर विश्वविद्यालय में अभ्यर्थियों को सत्र 2023-24 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है । यह प्रक्रिया 25 जुलाई की सुबह 11:30 से 2 अगस्त 23 की रात्रि 11:59 बजे तक होगें। विश्वविद्यालय ने प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी के लिए लिंक भी जारी की है इस https://dhsgsucuet.samarth.edu.in/pg/ पर जाकर अभ्यार्थी अपना पंजीयन कर सकते है । अभ्यर्थी प्रवेश संबंधी अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.dhsgsu.edu.in का नियमित रूप से अवलोकन करते रहने की भी सलाह दी गई है ।

 

 


By - sagar tv news

23-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.