मसाज के साथ स्पा सेंटर में ये सर्विस भी देती थी नेपाल, सिक्किम लड़कियां, आपत्तिजनक हालत में


मसाज के साथ स्पा सेंटर में ये सर्विस भी देती थी नेपाल, सिक्किम लड़कियां, आपत्तिजनक हालत में


राज्य महिला आयोग को गुप्त सूचना के माध्यम से स्पा सेंटरों में वेश्यावृत्ति की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सूचना मिलते ही महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की टीम लेकर मौके पर पहुंचीं और स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। वहां से 13 लड़कियों को हिरासत में लिया गया। वहीं, एक स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि हमारेसंपर्क में ह्यूमन राइट काउंसलिंग एनजीओ के पदाधिकारियों ने पता लगाया कि पटेल नगर के स्पा सेंटरों में देह व्यापार किया जा रहा है। इसके बाद यहां छापेमारी की गई। युवतियों के पास से स्पा या फिजियोथेरेपी का कोई भी प्रशिक्षण या प्रमाणपत्र नहीं मिला है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

13 लड़कियों में से एक नेपाल, एक सिक्किम, एक सिलीगुड़ी, दो टिहरी, एक अल्मोड़ा, एक हरिद्वार और एक देहरादून से है। दो लड़कियां नाबालिग बताई जा रही हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार चल रहा था।

उत्तराखंड में इन दिनों बेहद सुहाना मौसम है और इस मौसम में यहां सैलानियों का जमवाड़ा लगा रहता है। देश भर से पर्यटक देवभूमि की ​हसीन वादियों को देखने आते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसकस फायदा उठाकर मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं,

वो भी गलत रास्तों पर चलकर। दरअसल शराब तस्करी के बढ़ते मामलों के बीच अब देह व्यापार का कारोबार तेजी से पांव पसार रहा है। कल भी राज्य महिला आयोग ने एक स्पा सेंटर में दबिश देकर 13 युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है।

निरीक्षण टीम ने स्पा सेंटर में मौजूद कागजातों और वहां से बरामद हुए सामान को जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें से दो स्पा सेन्टरों का मालिक एक ही है और वह किसी दूसरे राज्य का रहने वाला है। उसकी तलाश अब पुलिस कर रही है, जिसके बाद बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

 


By - sagar tv news

08-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.