गैस से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप


 

गैस से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप


ओडिशा (Odisha ) के बालासोर ट्रेन हादसे (balasore train accident) के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है।


काफी मशक्कत के बाद टैंकरों को पटरी पर लाकर मालगाड़ी को रवाना किया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि शहपुरा में पेट्रोल, डीजल और गैस स्टाक करने वाला डिपो बना है। फिलहाल इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

जहां मंगलवार की रात गैस से भरी मालगाड़ी (Goods Train) के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर रेलवे अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद डिब्बे को पटरी पर लाकर मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया।


जानकारी के मुताबिक, जबलपुर रेल मंडल के शहपुरा स्टेशन के पास गैस टैंकर वाली मालगाड़ी (Gas Tanker Freight Train) के 2 डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए। हादसे के बाद जबलपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।


By - sagar tv news

08-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.