सरकारी अस्पताल में पैसे देने के बाद ही होता है कोई काम,वीडियो वायरल


 

सरकारी अस्पताल में प्रसव की सुविधा सरकार ने भले ही नि:शुल्क कर दी है लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर हैं अस्पताल में प्रसव को आने वाली गर्भवती महिलाओं के परिजनों से खुलेआम सुविधा शुल्क लिया जाता है ऐसे में दूर दराज से आने वाली गरीब गर्भवती महिला के परिजन सुविधा शुल्क देकर प्रसव कराने को मजबूर है हाल ही में दमोह के हटा के सिविल अस्पताल में प्रसव करने को लेकर पैसा वसूली का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नीमा सिसोदिया और भाग्यमती अहिरवार दो स्टाफ नर्सो द्वारा प्रसूतिका के साथ आए लोगो से पैसा की वसूली करते हुए वीडियो में दिखाई दे रही है दर्द से करहाती महिलाओं की चीखों का इन कर्मचारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता पत्थर दिल नर्सें और उनकी सहायक उन महिलाओं से कहती भी कैसे होंगी कि डिलिवरी फर्श पर ही करनी है और अपनी गंदगी खुद साफ करो या इसका भुगतान दो तो सब होगा सिविल अस्पताल हटा में कर्मचारियों की लापरवाही और उनके असहनीय व्यवहार को लेकर अस्पताल अक्सर चर्चाओं में बना रहता है अस्पताल में कहीं प्रसूता की जान जाती है तो कहीं नवजात बच्चों की, तो कहीं इलाज नहीं मिलता कहीं कहीं हालात ऐसे भी हैं कि डिलिवरी पेड के नीचे, या अस्पताल के फर्श पर ही होती है वही इस मामले को लेकर सिविल अस्पताल के सीबीएमओ पीडी करगैया हमेशा की तरह नर्स को महज नोटिस देने की बात कह रहे हैं

 


By - sagar tv news

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.