12 साल की बच्ची के देखिये तेवर बोली हम क्या प्रधानमंत्री की बेटी हैं जो कष्ट नहीं रहेगा ! STVN INDIA

 

 

12 साल की बच्ची के देखिये तेवर बोली हम क्या प्रधानमंत्री की बेटी हैं जो कष्ट नहीं रहेगा ! STVN INDIA

इन दिनों 12 साल की एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जो खासा चर्चाओं में है। उसने कहा, ‘हम क्या प्रधानमंत्री की बेटी हैं, जो कष्ट नहीं रहेगा। ढिबरा चुनकर पढ़ते हैं, अपना पेट पालते हैं। डीसी और एसपी के बच्चे पढ़कर अफसर बनेंगे और हम लोग मजदूर के बच्चे क्या अनपढ़ रहेंगे। ये वीडियो झारखंड के कोडरमा जिले का है। इस बच्ची का नाम शमा परवीन है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शमा जिले के एसपी और डीसी पर निशाना साधते नजर आ रही है। जब शमा से आंदोलन के बारे में पूछा गया तो उसने यही कहा था। बताया गया की ढिबरा चुनने और बेचने की मांग को लेकर पिछले 28 फरवरी से मजदूर अपने परिवार के साथ कोडरमा समाहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। ढिबरा चुनने और बेचने के अधिकार इनकी पुरानी मांग रही है। जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। पिछले महीने भी इन मजदूरों ने जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया था। जिसमें हजारों की संख्या में महिला और पुरुष मजदूर शामिल होकर अपनी समस्याओं और मांगों को रखा था।


By - SARJU PATEL , STVN INDIA - SAGAR TV NEWS
21-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.