खाद लूटने किसानों में लगी जमकर होड़ देखिये | TOP_10_मध्यप्रदेश 30/11/2021 || STVN INDIA ||

 

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर सागर प्रशासन अलर्ट
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आहट को लेकर मध्यप्रदेश समेत सागर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आया है। विदेशों से लौटकर सागर आ रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच सोमवार को पश्चिम अफ्रीका के नाइजीरिया से 3 लोग सागर लौटे हैं। पश्चिम अफ्रीका स्थित नाइजीरिया से सागर आने वाले लोगों की खबर लगते ही प्रशासन की टीम सक्रिय हुई। उन्होंने तुरंत उक्त लोगों से संपर्क किया और उन्हें क्वारैंटाइन कराया है।


आरक्षक ट्रेन हादसे का शिकार
उच्च न्यायालय जबलपुर से केस डायरी पहुंचाकर लौट रहा रीवा का जवान ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। पुलिस के मुताबिक गढ़ थाने का आरक्षक सोमवार की शाम पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस में जबलपुर से सवार होकर सतना आ रहा था।


डंपर की टक्कर से युवक की मौत
मुरैना के मौत के हाईवे के नाम से कहे जाने वाले एनएच-3 पर फिर एक युवक की मौत हो गई है। युवक अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल पर अपने गांव से मुरैना आ रहा था। उसी दौरान रास्ते हाईवे पर मौजूद आरटीओ बैरियर के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उसमें टक्कर मार दी

सिर को काट ले गए थे हत्यारे
जबलपुर के परासिया झिरी गांव में सरपंच के चचेरे भाई कुसराम  की जघन्य हत्या मामले में पुलिस को 24 घंटे बाद सफलता मिली है। पुलिस मृतक का सिर ढूंढने में सफल रही। घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर पुराने शमशान घाट की मिट्‌टी में सिर गड़ा मिला।

भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत
गुना शहर से 4 किमी दूर टोल नाके पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। वहीं उसका चचेरा भाई बुरी तरह घायल हो गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को इंदौर रैफर कर दिया गया है। वह इंदौर से पिकअप में माल भरकर ग्वालियर के लिए निकले थे।

अशोकनगर जिले में खाई में गिरी बस
अशोकनगर के ईसागढ़ रोड पर शहर 5 किलोमीटर दूर का दयोदय पशु गोशाला के पास इलाहाबाद से गुना जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सड़क हादसे में बड़ी दुर्घटना होने से बच गई कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

दमोह में बाइक चालक की मौत
दमोह जिले जिले के व्यारमा नदी के बड़ेघाट पुल के मोड़ पर बीती रात एक बाइक चालक हादसे का शिकार हो गया। मंगलवार सुबह राहगीरों ने शव देखा तो बांदकपुर पुलिस को सूचना दी। शव के पास उसकी बाइक भी मिली है।

अन्नदाता पर लट्‌ठबाजी
उज्जैन में किसानों के खाद लूटने पर पुलिस ने लाठियां चलाईं। तराना तहसील की कृषि उपज मंडी में किसान कई घंटों से खाद के लिए लाइन में खड़े थे। इसके बाद भी खाद नहीं मिली तो किसानों ने सोसायटी में रखी यूरिया की बोरियों को लूटना शुरू कर दिया। कई किसान 50 किलो की यूरिया की बोरियां कंधे पर लेकर भागने लगे

MP में कल से फिर बारिश
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया और अरब सागर में तैयार हो रहे दूसरे लो-प्रेशर के कारण प्रदेश में बादल छाने लगे हैं।  इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभागों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश होगी, जबकि भोपाल में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

थप्पड़कांड वाली SDM ने की मैरिज
राजगढ़ में BJP नेता को थप्पड़ मारकर सुर्खियों में आईं SDM प्रिया वर्मा ने शादी कर ली है। उन्होंने जनवरी 2020 में CAA के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे BJP नेता को ऑन कैमरा थप्पड़ जड़ दिया था। तब वह राजगढ़ में डिप्टी कलेक्टर हुआ करती थीं। अभी देवास जिले के कन्नौद में SDM हैं। 


By - Sarag tv news
30-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.