पीने के पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण

सागर जिले के राहतगढ़ जनपद की मीरखेड़ी पंचायत के लोग इन दिनों पीने के पानी को तरस रहे है,,और पंचायत के जिम्मेवार अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे है जनपद राहतगढ़ की मीरखेड़ी पंचायत में तीन गांव आते है जिसमे से मीरखेड़ी सबसे बड़ी जनसंख्या बाला गांव है ,,यहाँ पर करीब एक हजार की आवादी निवास करती है,,इसमे से आधी आबादी आजकल पीने के पानी की समस्या से दो चार हो रही हैकहने को तो इस गांव में चार सरकारी कुएं है पर इनकी हालात बद से बदतर हो रही हैइनका गंदा पानी शायद ही कोई पीने के लिये इस्तेमाल करे,, अगर बात नल कूपो की करे तो यहाँ पर नल कूप भी चार लगे है पर एक ही हेंडपम्प का उपयोग किया जा रहा है बाकी तीन पम्पो पर गंदगी ने अपना डेरा जमाकर रखा है,,इतना ही नही इस गांव में नल जल योजना भी है मगर इसकी लाइन सिर्फ आधे गांव में ही डाली गई है,,जिससे आधी आबादी को पीने का पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है पीने के पानी से परेशान लोगो ने अपने सरपंच सचिव से कई वार अपनी समस्या बताई लेकिन इन लोगो के कान में जू तक नही रेंगी लोगो को आश्वसान तो खूब मिले पर पीने को पानी नही मिला
वही इस मसले पर सीईओ राहतगढ़ का कहना है कि नई नल जल योजना स्वीकृत हो गई गांव के गंदे पड़े कुओ की सफाई कराकर पीने योग्य बनाया जाएगा वही नल कूपो की भी मरम्मत कराई जायेगी

 

 


By - sagar tv news
05-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.