सागर के प्रसिद्द गजलकार ने चौंकाया हिंदी भाषा में "श्री राम कहानी" लिखकर || SAGAR TV NEWS ||

 

रोम रोम को पुलकित कर देने वाले राम की कथा अंनत है कोटि काल से ही अलग अलग ऋषियों, मुनियों, संतो के द्वारा राम कथा लिखी जा रही है और उनका वर्णन किया जा रहा है बाल्मीकि की सांस्कृत रामायण और तुलसीदास जी की अवधि भाषा मे रामचरितमानस बेहद ही लोकप्रिय है लेकिन आज की पीढ़ी इस भाषा को समझने में खुद थोड़ा कमजोर समझती है ऐसी ही पीढ़ी के लिये सागर के अशोक मिजाज के द्वारा लिखी गई किताब "श्री राम कहानी"  को भारतीय ज्ञानपीठ के द्वारा प्रकाशित किया गया है । इसमें श्री राम के जन्म से लेकर पूरे जीवन की कथा को बेहद संक्षिप्त रूप में सरल भाषा हिंदी में लिखा है,
सागर के मकरोनिया में रहने वाले अशोक मिजाज यू तो अपनी गजलों के लिये विख्यात है लेकिन श्री राम कहानी लिखकर उन्होंने सभी को चौकाया है,
पिछले दिनों सागर विश्व विद्यालय के अंग्रेजी विभाग में इस पुस्तक का विमोचन किया गया था जिसके मुख्यातिथि कुल सचिव संतोष सोहगौरा, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने अध्यक्षता की, इसके अलावा लेखिका डॉ शरद सिंह, भवतोष इंद्र गुरु, चंदा बेन के अलावा डॉ आशुतोष और डॉ सुजाता मिश्र ने समीक्षा कि ।

वही इस किताब को लेकर अशोक मिजाज का कहना है कि आज की पीढ़ी को भगवान राम से जोड़ने के लिये इस किताब को लिखा बेहद ही सरल भाषा मे रामायण और श्री रामचरित मानस से इसका हिंदी अनुवाद किया गया है, छोटी से किताब में राम कथा का सार है, जिसे पढ़कर युवा श्री राम से जुड़ सकेंगे साथ ही जिन्हें अवधि और संस्कृत ज्यादा समझ नही आती है उन्हें भी यह किताब भगवान राम के बारे मे वरदान साबित होगी।


By - Sarag tv news
30-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.