बंडा में पंचायत सचिव की संदिग्ध डेथ के मामले में निष्पक्ष जांच की उठी मांग || SAGAR TV NEWS ||

 

बीते 5 दिन पहले सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव गुनू रैकवार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी। इसकी निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग को लेकर रैकवार समाज के लोगों ने एसपी के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया है। इसमें कहा गया की शाहगढ़ के रुरावन के मूल निवासी ग्राम पंचायत सचिव गुनु रैकवार जिनका शव 24 सितंबर को पटारी रोड के सामने शंकर जी मंदिर की पहाड़ी पर पेड़ से लटकता पाया गया था। शव पर कई जगह चोट के निशान के अलावा अन्य चीजें हैं उन्होंने कहा की की प्रथम दृष्टया ये मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। संदिग्ध परिस्थिति होने के बाद भी पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा नहीं कराया गया। जबकि मृतक एक सरकारी सेवक के पद पर पदस्थ था। रैकवार समाज ने जिला स्तर के उच्च अधिकारियों की समिति से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। वहीँ पीड़ित परिवार को 25 लाख रु. की आर्थिक सहायता दिए जाने परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने के साथ ही आरोप सिद्ध होने पर दोषियों पर कार्यवाई की बात कही।


By - Ravi Sen Banda (M.P.)
29-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.