खेत में खजाने की तलाश, जमीन से निकल रहे बेशकीमती पत्थर, एक पत्थर की कीमत 10 हजार रुपए तक STVN INDIA

 

सागर जिले के देवरी ब्लॉक के स्थित ईश्वरपुर गांव में मिट्टी से बेशकीमती पत्थर निकल रहे हैं। एक पत्थर 100 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक में बिक रहा है। हीरा की खान के लिए प्रसिद्ध बुंदेलखंड की जमीन से अब बेशकीमती पत्थर भी निकल रहे हैं। दक्षिण भारत में इनकी भारी डिमांड है।
खास बात यह है कि गांव भर के लोगों को इसका पता है और वे साल भर से इन बेशकीमती पत्थरों को बेच रहे हैं। जबलपुर, इंदौर तक के व्यापारी इन्हें खरीदने आ रहे हैं। यहां 14 एकड़ की जगह में पत्थर निकल रहे हैं। यह शासकीय भूमि के पट्टे हैं। जो करीब 10 लोगों के नाम पर है। इसी जमीन पर बहुमूल्य गुरियानुमा पत्थर मिल रहे हैं। बड़ी संख्या में गांव के लोग पत्थरनुमा गुरियों को खोजने में जुटे रहते हैं।
देवरी एसडीएम अमन मिश्रा का कहना है, मुझे आम जनों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी कि ग्राम ईश्वरपुर में कुछ मोती नुमा वस्तु जमीन से प्राप्त हो रही हैं और यह पिछले कुछ सालों से प्राप्त हुई हैं, ऐसा तथ्य प्राप्त हुआ मैंने अपने अमले के लिए वहां वास्तविक स्थिति जानने के लिए भेजा था तहसीलदार और पटवारी से प्राप्त जानकारी के बाद मैंने कलेक्टर को अवगत कराया, साथ ही माइनिंग विभाग खनिज विभाग और आर्केली आफ सर्वे इंडिया के अधिकारियों को इससे अवगत कराया जल्द ही वह आकर पंचायत में निरीक्षण करेंगे अगर पाया जाता है कि कुछ महत्वपूर्ण उसमें होंगे तो आगे कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्री प्रो. आरके त्रिवेदी के मुताबिक डेक्कन ट्रेप में लावा की ऊपरी सतह पर कैविटी होती हैं। जिनके भीतर सेकंडरी खनिज मिलते हैं। जिसमें मुख्य रूप से सिलिका के विभिन्न खनिज जैसे- अगेट, चर्ट, जसपर मिलते हैं। यह इन्हीं का भूअपर्दन से बनी हुई मिट्टी के साथ मिल रहा है। यह सजावटी पत्थर है। इसीलिए यह बिक रहा है। आसपास के क्षेत्र में भी इनके मिलने की संभावना है।
क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव का कहना है ईश्वरपुर हमारी विधानसभा क्षेत्र का गांव है, अमूल पत्थर की मिलने की जानकारी रही है ,निश्चित रूप से अगर बड़ी उपलब्धि होगी, जो बेेेशकीमती पत्थर चलन में आएंगे..व्यापारिक क्षेत्र में मूल्यांकन सही होगा तो निश्चित रूप से देवरी क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात होगी।


By - Anuj Goutam (Sagar M.P)
17-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.