कारोबारी ने खरीदा 1000 करोड़ का घर, देश के 7 सबसे महंगे घर देखें

 

महंगे घर हमेशा चर्चा में रहते हैं, और जब बात देश के कुछ महंगे घरों की हो तो ये और भी दिलचस्प हो जाता है कि वो घर किसका है और कहां स्थित है आइए जानते हैं देश के कुछ महंगे घरों के बारे में, वे कहां हैं और कौन उस घर का मालिक है.

दरअसल, हाल ही में अरबपति निवेशक और डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स में 1,001 करोड़ रुपये का घर खरीदा है, जिसे देश के सबसे महंगे घरों में से एक बताया जा रहा है. दमानी ने अपने छोटे भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर यह प्रॉपर्टी खरीदी है.

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के एंटीलिया को काफी महंगा घर समझा जाता है. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस घर का मूल्य 7337 करोड़ रुपये से अधिक है फोर्ब्स ने इसे दुनिया के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शामिल किया था


 बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के पाली हिल इलाके में बना अनिल अंबानी का घर 66 मीटर ऊंचा है, इसके अलावा यह 16,000 स्क्वेयर फीट में बना है अनिल अंबानी के घर की कीमत 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन सायरस पूनावाला ने ब्रीच कैंडी में अमेरिकी कांसुलेट के लिंकन हाउस के लिए 750 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी यह बोली 2015 में लगाई गई थी यह देश में किसी बंगले के लिए सबसे महंगा सौदा था

2015 में उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने मालाबर हिल में 30,000 वर्ग फीट में फैले जटिया हाउस के लिए 425 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी

 बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का घर मन्नत भारत में सबसे महंगे घरों में से एक माना जाता है. यह बांद्रा में स्थित है. जब शाहरुख खान ने ये संपत्ति खरीदी थी तब इसे विला वियना कहा जाता था, बाद में उन्होंने इस को मन्नत नाम दिया. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घर की अनुमानित कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है.

किंगफिशर के मालिक विजय माल्या का घर वाइट हाउस इन द स्काई भी देश के चुनिंदा आलीशान घरों में से एक है. इस बंगले की कीमत लगभग 100 करोड़ रूपये है जो बैंगलोर में स्थित है

टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा का बंगला भी सबसे मंहगें घरों में आता है, 125-150 करोड़ तक का ये बंगला मुंबई के कोलाबा में स्थित है. बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 15,000 वर्ग फीट में फैला हुआ यह घर सबसे शानदार और खास घरों में से है


By - Sagar Tv News
06-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.