एक ऐसा ट्रैक्टर जिसकी खूबियां देखकर किसान भी हैरान रह गए || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

वैसे तो आपने बहुत से ट्रैक्टर देखे होंगे। और उनका कृषि में इस्तेमाल भी किया होगा। लेकिन एक ऐसे भी ट्रेक्टर की चर्चा इन दिनों हो रही है। जो कम डीजल में ज्यादा काम करता है। ऐसे ट्रैक्टर के बारे में शायद ही आपने कभी देखा और सुना होगा। तस्वीरों में नज़र आने वाला यह है एस्कॉर्ट कंपनी का नए जमाने का ट्रैक्टर "यूरो 55 नेक्स्ट" जिसे रीपर स्पेशलिस्ट भी कहते हैं जिसकी खूबियों को लेकर सागर के बीना क्षेत्र के गुरयाना गांव में ओम साईं राम ट्रैक्टर्स एजेंसी ने सैकड़ों किसानों के सामने पेश किया। जिसके काम को देखते हुए किसान भी हैरान रह गए। किसानों की मानें तो समय पर मजदूर नहीं मिलने से काफी परेशानी होती है। लेकिन इस टेक्नोलॉजी से समय की बचत के साथ-साथ कम खर्च में कृषि का काम किया जा सकता है। बताया गया की इस ट्रैक्टर में जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। वह किसी और ट्रैक्टर में देखने को नहीं मिलेगी। यूरो 55 नेक्स्ट को चुराना भी आसान नहीं है। यूरो 55 नेक्स्ट की खूबियां देखकर मौजूद किसान हैरान रह गए क्योंकि अन्य ट्रैक्टर जहां 4 से 5 लीटर में करीब 1 घंटे में एक ट्राली भूसा बनाया करते थे तो वही यूरो 55 नेक्स्ट मात्र आधा घंटे में 3 लीटर डीजल की मदद से ट्रॉली बनाया करते हैं। वही ओम साईं राम ट्रैक्टर एजेंसी डीलर वीरेंद्र चौहान ने बताया कि उनकी कंपनी किसानों के हित के लिए बड़ी तेजी से काम कर रही है। जो प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करेगी। इस दौरान DG head Escorts मोहित शर्मा, प्रोडक्ट मैनेजर शैलेश सिंह, डीलर ॐ साईं राम ट्रैक्टर्स शिवकेश सचान,रीजनल बिजनेस मैनेजर वीरेंद्र चौहान, एरिया बिजनेस मैनेजर Sushil Jain मौजूद थे।


By - SAGAR TV NEWS
30-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.