आग में फंसे लाेग चींख रहे थे, खिड़की ताेड़ी बाहर निकाला, राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक मिलेगाSAGAR TV NEWS

 

सागर शहर के माेतीनगर थाने में वाहन चालक के पद पर पदस्थ आरक्षक गाैरीशंकर व्यास काे राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक के लिए चयनित किया गया है। उन्हाेंने 2019 में खुरई राेड के एक मकान में लगी आग के बीच से पति-पत्नी व उनकी बेटी काे सुरक्षित निकाला था। उन्हें हथैली में फफाेले आ गए थे। यह पदक मप्र शासन द्वारा 15 अगस्त काे दिया जाएगा। इस साहसिक कार्य के लिए पदक की घाेषणा हाेने पर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने आरक्षक व्यास काे बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
बता दे कि आरक्षक 24 अगस्त 2019 की रात टीआई साथ में रात्रि गश्त पर था। खुरई राेड पर सुभाषनगर के पास एक मकान से धुंआ उठता देख वहां पहुंचे तो देखा कि दूसरी मंजिल पर लाेग चीख-पुकार रहे थे। सीढ़ियाें से ऊपर जाना संभव नहीं था। तब गौरीशंकर ने पास से ही एक नसेनी मंगवाई। पहले खिड़की ताेड़ी और अंदर गया।
फिर मकान मालिक जयहिंद लोधी, उनकी पत्नी आरती और 7 साल की बेटी जानवी तीनाें से सकुशल बाहर निकाला। तत्काल उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
आरक्षक ने इस सम्मान के लिए विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों का आभार जताया है। 


By - Anuj Goutam
08-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.