चयनित लोगों को लगाया जा रहा कोरोना का टीका || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के बंडा नगर के डेनिडा भवन में कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। गुरूवार को चयनित आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को वैक्सीन का टीका लगाया गया। अभी तक साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जिसमें 16 जनवरी को 92, 18 जनवरी को 98, 20 जनवरी को 91 और 21 जनवरी को 70 से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया चुका है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास एनएमएम, आशा कार्यकर्ता, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के वर्करों को टीका लगाया गया है। वैक्सीन लगवाने में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है। इस दौरान जारी की गई गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। बीएमओ डॉ. आरिफ कुरैशी ने बताया कि सभी को अलग-अलग दायित्व सौंपे गये हैं। सबसे पहले ऑफीसर 1 के द्वारा वैक्सीन लगने वाले को भेजा गया एसएमएस चेक किया जाता है। और हैंड सेनेटाइज के अलावा टेम्प्रेचर नापा जाता है। इसके बाद आगे की प्रोसेस होती है।


By - Ravi Sen
21-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.