कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने,मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि पर बवाल

 

 

एमपी के सागर जिले के किसान से 2 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल संवाद किया था। इसके साथ ही स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुछ किसानों का मंच से सम्मानित किया था ।प्रतीकात्मक 2 हजार रुपये की राशि के चेक दिए थे । अब किसान सम्मान निधि को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है । कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी का आरोप है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जो राहत गरीबों को पहुंचाई जानी थी। वह राहत व्यापारियों को पहुंचाई गई है। क्योंकि मुख्यमंत्री ने रजाखेड़ी के जिस महेश सोनी से वर्चुअल संवाद किया। उसकी ज्वेलर्स की दूकान है और डिसमलो में उसकी जमीन हैं। कांग्रेस ने इसे किसानों का अपमान और उनके साथ धोखा होना बताया है।वहीं इसको लेकर नरयावली से भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ने पलटवार करते हुये बोले कि कांग्रेस को जब जनहित में कोई विषय आता है तब उनको पीड़ा होती है अब किसानों को यदि सम्मान निधि में पैसा मिल रहा है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है।
महेश सोनी के संवाद को लेकर बोले कि यह आंख के अंधे हैं यह रजाखेड़ी में जाकर देखें वहां पर उनकी जमीन है। किसान केवल कृषि पर आधारित थोड़ी रहेगा यदि वह कोई अन्य व्यवसाय करता है तो सब स्वतंत्र हैं।वहीं इस संबंध में मुख्यमंत्री से संवाद करने वाले महेश के बड़े भाई दिनेश सोनी ने बताया कि यह दूकान मेरे नाम पर है। और जो 80 डिस्मिल जमीन है वह मेरे छोटे भाई महेश के नाम पर है। वो अपना खेती का काम अलग करता है। में अपनी दुकान का काम अलग करता है। भाई होने के नाते वह आता जाता सब जगह है।वही गौर करने वाली बात है जब मुख्यमंत्री ने किसान महेश सोनी से बात की थी। उसमें उन्होंने सीएम शिवराज को अपनी दो एकड़ जमीन होना बताया था। लेकिन उनके भाई ने महेश की जमीन 80 डिस्मिल होना बताया। जिस पर भी सवाल खड़े हो रहे कि महेश ने आखिर मुख्यमंत्री से जमीन को लेकर झूठ क्यों बोला।दरअसल 3 दिसंबर को सागर के स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह थे। इस आयोजन में सागर जिले के 2 लाख 76 हजार किसानो सम्मान निधि भेजी गई। इसी कार्यक्रम में शिवराज सिंह ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के रजाखेड़ी के किसान महेश सोनी से बात की थी। 


By - anuj goutam
05-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.