TOP_10_मध्यप्रदेश-सुबह की चाय ने ली दो की जान

 

 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रविवार  को गोपाष्टमी के अवसर पर पहली वर्चुअल गो-कैबिनेट बैठक सम्पन हुई। बैठक में मंत्रियों-अधिकारियों  के अलावा विशेषज्ञ भी शामिल हुए। बैठक में फैसला लिया गया कि आगर-मालवा  में गायों को लेकर रिसर्च सेंटर बनेगा इसके अलावा गौ संरक्षण के लिए ‘काऊ सेस’ लगाने पर भी सरकार विचार कर रही है।

भाजपा के एंटी माफिया अभियान के विरोध में शुक्रवार दोपहर को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुतले फूंकने में कांग्रेस नेता के तमाम नेता कानून की जद में आए हैं। तीन थानों में 10 कांग्रेस नेताओं पर नामजद और करीब 90 अज्ञात पर एफआइआर हुई है। पुलिस ने पुतला दहन के दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लघन किए जाने का हवाला दिया है


ग्वालियर में कोरोना मरीजों की इलाज के लिये स्पेशल सुविधा वाले जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ICU में शनिवार को लगी आग में झुलसे एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए सांसद विवेक शेजवलकर  के घर के बाहर चक्का जाम  कर दिया। जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं।


मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रात्रि करीब 1.45 बजे तेज आवाज़ के साथ भूकंप का झटका आया। जिसके बाद लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। इसके साथ ही देखते-देखते शहर में पुलिस की सायरन गूंजने लगी। एक टायर की एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे में भूकंप का झटके रिकॉर्ड हो गया


जिले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच इन दिनों सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। अब विधायक शशांक भार्गव और युवक कांग्रेस के कुछ नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है। युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद पर शैलेंद्र पटेल की नियुक्ति से खफा विधायक के रूख पर युवक कांग्रेस से जुड़े चंद कार्यकर्ताओं ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।


प्रदेश में लव जेहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की सरकार की तैयारी के बीच यहां गाडरवारा थाने मेंं एक युवती ने विधर्मी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवती की शिकायत पर नरसिंहपुर जिले गाडरवारा थाने में आरोपी मकसूद खान के खिलाफ पुलिस ने धारा ३५४, ३५४ (क) और ४५६ के तहत मामला दर्ज किया है।


अशोकनगर जिले के मुंगावली में एक बुजुर्ग दंपत्ति की रहस्यमयी मौत के बाद मौत की ज वजह सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है । वार्ड नंबर 9 में रहने वाले सेना समाज के बुजुर्ग दंपत्ति ने चाय में चायपत्ती की जगह कीटनाशक डाल के पी लिया है। बेटे की भी हालात गंभीर है।


वेब सीरीज A Suitable Boy पर बीजेपी नेता ने लव जिहाद फैलाने के आरोप लगाए है। मप्र के गृहमंत्री नरोतम मिश्रा ने इस पर आपत्ति जताई है। कहा यह धार्मिक भावनाओ को आहत करने जैसा प्रतीत हो रहा है अधिकारियों को जांच कर जानकारी उपलब्ध कराने की कही बात।



भोपाल के बैरासिया थाना क्षेत्र स्थित अंग्रेज़ी और देशी शराब की दुकान में आग लग गई। जिसमे लाखों रूपये की शराब सहित अन्य सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। मौके पर पहुंची नगर पालिका की टीम और स्थानीय लोगो ने आग बुझाई ।


दमोह शहर के घंटाघर स्थल से ऑटो चालक महाकाल उर्फ अजय नाम के आरक्षक को घसीटते हुए कोतवाली चौराहा तक ले गया, इसको लेकर कोतवाली चौराहा पर हंगामा मचा रहा, मौके पर कंट्रोल रूम प्रभारी ऋषभ सिंह पहुंचे कोतवाली चौराहा और पुलिस बल के साथ शराबी ऑटो चालक को पकड़ कर ले गए 

 
 

By - Anuj Goutam
22-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?
by sagarttvnews, 20-Apr-2024
गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
by sagarttvnews, 18-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
सागर-शिक्षक पिता की आखरी ख्वाहिश को बेटे ने ऐसे किया पूरा,दो लोगों को मिला नया जीवनदान sagar tv news
by sagartvnews, 16-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.