TOP_10_मध्यप्रदेश में महिला आरक्षक के साथ ये क्या हो गया

 

 

आज मध्यप्रदेश का 65वां स्थापना दिवस है।पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस पर कहा- मध्य प्रदेश के लोगों को उनके राज्य दिवस पर बधाई। राज्य प्रमुख क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और एक आत्मानिर्भर भारत के हमारे सपने को साकार करने में लंबे समय से योगदान कर रहा है।

मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। उपचुनाव वाली सीटों पर दिनभर रोड शो और सभाओं का दौर चला। 28 सीटों वाले महाउपचुनाव में 355 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजपा रहे है।


सागर जिले में सुरखी उपचुनाव के मतदान से 60 घंटे पहले FST की टीम ने टवेरा से करीब 37 लाख की नगदी जप्त की है। FST टीम और आयकर विभाग के अधिकारी नगदी के संबंध में पूछताछ कर रही हैं पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है कि कहीं सुरखी  के उपचुनाव में किसी दल द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए इस रकम का उपयोग तो नहीं किया जा रहा था।

मंदसौर जिले थाना नारायणगढ़ से निकले रिचा चांदा फोरलेन में हुए सड़क हादसे में एक महिला आरक्षक की मौत हो गई है। आरती व्यास की रतलाम जिले में पोस्टिंग है।

छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी और पुलिस के बीच कहा सुनी हो गई। जिसमे वह पुलिस का गाली देते नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल बड़ा मलहरा चुनाव के लिए सीमा पर लगी चेकिंग टीम ने उन्हें रोका तो कांग्रेस विधायक को अपनी तोहीन लगी।

मध्य प्रदेश के कटनी स्थित एन के जे थाने में रविवार को खुद के अपहरण की अजीब घटना हुई। मामला दर्ज किये जाने के बाद पुलिस तफतीश में जो सामने आया वो पुलिस के साथ साथ शिकायतकर्ता के लिए भी बेहद चौंकाने वाला था।  क्योकि एक पुत्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की झूठी साजिश रची। और पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी पुलिस ने 4 घंटे में इसका खुलासा कर दिया।

राजस्थान के कोटा रेल मंडल के हिंडोन सिटी में रेल पटरी पर एक बार फिर से गुर्जर अपनी विभिन्न मांग को लेकर बैठ गए है। इसके चलते मथूरा से लेकर कोटा के रास्ते रतलाम तक रेल यातायात बाधित हो गया है। रेलवे ने नई दिल्ली मुंबई राजधानी एक्सपे्रस, अमृतसर मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सपे्रस आदि के मार्ग में बदलाव किया है, इसके चलते कई ट्रेन की समय सारणी में बदलाव हुआ है।


.रेलवे अब उन यात्रियों को पांच साल तक की सजा दिलवाएगा, जो रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में कोविड-19 संक्रमण के नियमों का पालन नहीं करेंगे। यानी यदि कोई यात्री ट्रेन या स्टेशन पर मास्क नहीं पहनता, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता, कोविड-19 संक्रमित होने या सैंपल देने के बाद रिपोर्ट नहीं आने के पहले ट्रेन में यात्रा करता पाया जाए तो उसे इस तरह की सजा देने का प्रावधान होगा,


इंदौर. फॉरेस्ट विभाग ने क्रेसेंट वाटर पार्क उज्जैनी के पास से तेंदुआ पकड़ा है। पिछले कुछ दिनों से इलाके में तेंदुआ के घूमने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।

भोपाल में जन्मदिन पार्टी के दौरान कार पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है । ढाबे पर पार्टी में शामिल हुए एक युवक ने बर्थडे बॉय के एक दोस्त की कार पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं । अच्छी बात यह रही कि पार्किंग में खड़ी कार में कोई बैठा नहीं था । किसी अन्य को भी गोली नहीं लगी । सूचना मिलते ही देर रात अवधपुरी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी


By - Anuj Goutam
01-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?
by sagarttvnews, 20-Apr-2024
गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
by sagarttvnews, 18-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
सागर-शिक्षक पिता की आखरी ख्वाहिश को बेटे ने ऐसे किया पूरा,दो लोगों को मिला नया जीवनदान sagar tv news
by sagartvnews, 16-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.