सात बार सांसद रहे अब फिर मैदान में उतरे वीरेंद्र कुमार, जानिए क्यों नदारद रही भीड़ ?

 

आठवीं बार मैदान में वीरेंद्र कुमार
बिना भीड़ नामांकन किया जमा

सात बार सांसद रहे अब फिर मैदान में उतरे वीरेंद्र कुमार, जानिए क्यों नदारद रही भीड़ ?

चुनाव के समय नेता के साथ भीड़ न हो तो नेतागिरी अधूरी सी लगती है। कई नेता पानी की तरह पैसा खर्च कर भीड़ जुटाते हैं। लेकिन टीकमगढ़ के भाजपा प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र कुमार का अंदाज निराला है। वीरेंद्र कुमार लगातार चार बार सागर लोकसभा सीट से सांसद रहे। तीन बार से टीकमगढ़ में सांसद हैं। लंबे समय से केंद्र सरकार में मंत्री हैं। फिर भी उन्हें भीड़ से दूर रहना ही भाता है। बुधवार को वे टीकमगढ़ से आठवीं बार भाजपा से प्रत्याशी बनकर नामांकन जमा करने पहुंचे। उनके साथ उतने भी लोग नहीं थे जितनी सालों से वे सांसद हैं। वे एक कार से कलेक्टोरेट पहुंचे थे। कार में कुल पांच लोग थे। सादगी के साथ वे जिला रिटर्निंग अधिकारी अवधेष शर्मा के समक्ष पहुंचे और अपना नामांकन जमा किया। निवाड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष अमित नुना, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, एडवोकेट राजेंद्र सिंह ही उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन ​प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कलेक्टर कार्यालय में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परिसर में कुल तीन गेट बनाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थी के साथ चार लोगों को ही प्रवेश दिया जाता है। 11:00 से 3:00 बजे के बीच नामांकन पात्र दाखिल किए जाते हैं। चार अप्रैल तक ही नामांकन जमा होंगे। ऐसे में वीरेंद्र कुमार एक दिन पहले ही पर्चा दाखिल करने पहुंंचे थे। नामांकन जमा करने के बाद उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बीजेपी की सीटें आएंगी। जो नारा है अबकी बार 400 पार उससे भी ज्यादा सीटें आने की उम्मीद है। टीकमगढ़ में 26 अप्रैल को मतदान है। अब देखना यह है कि वीरेंद्र कुमार की सादगी को जनता इस बार कितना लुभा पाती है।


By - sagar tv news
04-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.