छत्तीसगढ़ निवासी ठग ने महिला से 51 लाख ठगे, जानिए कैसे हुई सायबर ठगी

 

महिला से ठगे 51 लाख रुपए
सायबर ठग ने यूएई भेजी रकम

छत्तीसगढ़ निवासी ठग ने महिला से 51 लाख ठगे, जानिए कैसे हुई सायबर ठगी

सायबर ठग लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ग्वालियर में एक महिला से 51 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ठगी का तरीका सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ठग गैंग ने महिला के डाक्यूमेंटस के दुरपयोग कर अश्लील फोटो भेजने की धमकी देकर जाल में फंसाया। यह सारा पैसा ठग ने संयुक्त अरब अमीरात भेज दिया था। पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं हाइप्रोफाइल ठगी की पूरी वारदात का किस्सा

ग्वालियर निवासी आशा भटनागर के पास मोबाइल पर कुछ दिन पहले एक कॉल आता है। सामने वाला उन्हें धमकाते हुए कहता है कि आपके नाम से जारी सिम से बच्चियों को अश्लील मैसेज और फोटो भेजे गए हैं। मुंबई में आपके नाम से पुलिस ने 25 एफआईआर दर्ज की हैं। इस मामले में सीबीआई और ईडी की टीम जांच करेगी। पुणे में जो तुम्हारा दामाद है उसे भी उठा लिया जाएगा। उसकी धमकियों से डरकर महिला ने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया। इस पर आरोपी ने कहा कि अगर आपने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है तो आपको अपनी ऑनलाइन एफआईआर करनी होगी। स्काईप एप्प एपलीकेशन डाउनलोड करने को कहा। मजिस्ट्रेट के समक्ष ऑनलाइन लीगल स्टेटमेन्ट दिये जाने की बात कह वीडियो कॉल किया गया। सभी खातों की जानकारी लेते हुए इनकी जांच सीबीआई, ईडी आदि से कराए जाने की बात कही गई और यह भी कहा कि आपके खातों की रकम यदि सही पायी गई तो 24 घंटे के भीतर आपके अकाउन्ट में पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। उन्होंने मेरे दामाद को पुणे से उठाने की धमकी दी तो मैं उनकी बातो में आकर डर गई। मैंने अपने दोनों अकाउन्ट की एफडी तोड़कर उनके द्वारा बताए गए अकाउन्ट में 51 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिये। पुलिस के पास जब शिकायत पहुंची तो अधिकारी भौचक्के रह गए। पुलिस अधीक्षक ने सायबर क्राइम टीम को जांच का जिम्मा सौंपा। इसमें पता चला कि जिन खातों में ठगी के रुपये ट्रॉसफर किये गये थे वह खाते जम्मू कश्मीर, गुजरात एवं संयुक्त अरब अमीरात के निकले। यूएई से इनपुट लिया तो पता चला कि जिस बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे, वह व्यक्ति भारतीय है और भिलाई छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। उक्त व्यक्ति द्वारा यूएई में कम्पनी खोली गई है। जब आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि उसने एमसीए किया हुआ है व मास्टर्स इन आईटी निकला। आरोपी अपने यहां कार्य करने वाले लोगों के खाते खुलवाकर उन खातों को स्वयं संचालित करता था। आरोपी से अन्य व्यक्तियों के कई आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामला इंटरनेशनल एक्टिविटी का है। इसलिए अभी काफी जांच बाकी है। पुलिस ने भले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन सायबर ठगी के नए तरीके से लोगों की चिंता बढ़ गई है। अब देखना यह है कि पुलिस इस गैंग की सारी कारगुजारियों से पर्दा कब उठा पाती है।


By - sagar tv news
03-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?
by sagarttvnews, 20-Apr-2024
गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
by sagarttvnews, 18-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
सागर-शिक्षक पिता की आखरी ख्वाहिश को बेटे ने ऐसे किया पूरा,दो लोगों को मिला नया जीवनदान sagar tv news
by sagartvnews, 16-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.