TOP_10_मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता हार्दिक पटैल की एंट्री, मतदाताओं से की वीडियो अपील

 

 

एमपी की 28 सीटों के उपचुनाव का आखरी दौर चल रहा है। भाजपा कांग्रेस इसमें पूरी तरह अपनी ताकत झोंके रही है। भाजपा से शिवराज सिंधिया की जोड़ी पूरे जोश में है तो कांग्रेस से कमलनाथ दिग्विजय अपनी पूरी ताकत लगा रहे है। 1 नवबर की शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। क्युकी  ३ नवमबर को मतदान किया जाना है।

मध्यप्रदेश उपचुनाव में अब कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की भी एंट्री हो गई यही उन्होंने वीडियो जारी कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की है। वही कमलनाथ की पिछली सरकार में किये गए कार्यो को भी बताया है।

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके फेकड़ों में इंफेक्शन बताया जा रहा है. फिलहाल उनका ईलाज भोपाल की चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। अब बड़ा मलहरा से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है।

मध्यप्रदेश के बड़ामलहरा में उपचुनाव के सियासी घमासान और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अचानक ताबड़तोड़ कार्यवाही किए जाने से नाराज छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन खासतौर पर कलेक्टर व एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भाजपा के इशारे पर काम करते हुए कोंग्रेस नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र रचकर सत्ता का दुरुपयोग करने में जुटे हैं।

मंत्री इमरती देवी को  आइटम  कहना और सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए  नौटंकी का कलाकार  जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना कमलनाथ को महंगा पड़ गया । चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है । कांग्रेस ने ईसी के खिलाफ कोर्ट गया है।  हालाँकि इसके बाद भी कमलनाथ की चुनावी सभाएं जारी है।

एमपी के दो मंत्रियों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। मंत्री मोहन यादव पर राज्य में कैसे भी सार्वजनिक भाषण देने को लेकर एक दिन की रोक है, वहीं उधर मंत्री उषा ठाकुर को उनके कथित बयान धर्म आधारित शिक्षा कतरता पनपाती है के लिए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मध्यप्रदेश में एक बार फिर भीड़ के कानून को हाथ में लेने की तस्वीरें सामने आई हैं। मामला राजगढ़ जिले का है जहां एक महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को भीड़ ने जमकर पीटा। सोशल मीडिया पर आरोपियों की पिटाई का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

बेहिसाब ड्राइविंग का नतीजा, तीन की मौत, एक जीवन और मौत से कर रहा संघर्ष। घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सिमरा गांव की है, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने चार लोगों को कुचल दिया।


कटनी जिले के बहोरीबंद वनपरिक्षेत्र के कौडिय़ा गांव में किसान द्वारा फसलों की सुरक्षा के लिए लगाई गई तार की फेंसिंग में तेंदुआ फंस गया। शुक्रवार सुबह खेत पहुंचे किसानों ने तार में फंसे तेंदूए को देखा तो पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी लगने पर रेस्क्यू टीम मोके पर पहुंची और घंटे भर की मशककत के बाद उसे सुरक्षित निकाला गया।

उपचुनाव के आखिर दौर में बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व वन मंत्री कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर 50 करोड़ का ऑफर का आरोप लगाया और कहा मुझे सिंधिया ने 50 करोड़ का ऑफर दिया था। उन्होंने बीड़ी शर्मा के उस बयान का पलटवार किया है जिसमे उन्होंने कहा था की बताये किसे ऑफर दिया गया था। 

 


By - Anuj Goutam
31-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?
by sagarttvnews, 20-Apr-2024
गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
by sagarttvnews, 18-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
सागर-शिक्षक पिता की आखरी ख्वाहिश को बेटे ने ऐसे किया पूरा,दो लोगों को मिला नया जीवनदान sagar tv news
by sagartvnews, 16-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.