Sagar-लोकसभा चुनाव में गोपाल भार्गव को भाजपा ने बनाया स्टार प्रचारक देखिए अब इनका क्या काम होगा

 

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सागर के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव के लिए एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी हैं, मध्य प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए अब उन्हें स्टार प्रचारक की भूमिका में देखा जाएगा, गोपाल भार्गव सागर के अलावा बुंदेलखंड में भी अपना अच्छा खासा दबदबा रखते हैं,

 

 

वह साल 1985 से लगातार रहली विधानसभा से नौ बार के विधायक हैं, 18 साल तक लगातार भाजपा सरकार में मंत्री रहे और जब कमलनाथ की कांग्रेस सरकार बनी तो उन्हें नेता प्रतिपक्ष भी बनाया गया था, गोपाल भार्गव ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा है और उनके ऊपर इस वर्ग को साधने की भी जिम्मेदारी होगी, स्टार प्रचारक के साथ-साथ गोपाल भार्गव जबलपुर लोकसभा के पर्यवेक्षक भी हैं जहां हर एक गतिविधि पर उनकी नजर है और यहां पर होने वाली हर हरकत को वह हाई कमान तक पहुंचा रहे हैं,

 

 

इससे पहले गोपाल भार्गव को विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने स्टार प्रचारक बनाया था, हेलीकॉप्टर से उन्होंने प्रदेश की कई विधानसभा में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं की थी,


लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है भाजपा और कांग्रेस ने लगभग सारी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग शुरू होगी मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान किया जाना है, गोपाल भार्गव सागर दमोह खजुराहो और टीकमगढ़ की सीटों पर प्रमुख रूप से प्रचार करते हुए नजर आएंगे और अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए जनता से अपील करेंगे,


बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में जिन 40 स्टार प्रचारकों को की सूची जारी की है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह के साथ 7 केंद्रीय मंत्री 6 प्रदेशों के मुख्यमंत्री है इसी सूची में 36 में नंबर पर गोपाल भार्गव का नाम शामिल है,


By - sagartvnews
27-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.