सागर-प्लांट में खड़े डीजल टैंकर से उठा धुंआ, 2800 लीटर डीजल जला, बड़ा हादसा टला

 

डीजल टैंकर से उठी लपटें
फायर ब्रिगेड मौके पर

सागर-प्लांट में खड़े डीजल टैंकर से उठा धुंआ, 2800 लीटर डीजल जला, बड़ा हादसा टला

गर्मी के मौसम की दस्तक के साथ ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी हैं। राहतगढ़ में एक खड़े डीजल टैंकर में अचानक आग लग गई। लपटें उठती देख इलाके में हड़कंप मच गया। टैंकर और उसमें भरा डीजल जलकर खाक हो गया गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटनाक्रम भोपाल रोड खिरिया के पास माधव इंफ्रा कंपनी प्लांट की है। यहां पर 2800 लीटर डीजल से भरा हुआ टैंकर खड़ा था। आग इतनी भीषड़ थी कि थोड़ी ही देर में टैंकर जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी लेकिन टैंकर की आग नहीं बुझाई जा सकी। इसके अलावा दूसरी घटना में राहतगढ़ के भोपाल चौराहा के आगे अग्रवाल वेयरहाउस के पीछे वन परीक्षेत्र में आग लग गई। जहां मौके पर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी की तीसरी घटना शासकीय महाविद्यालय परिसर में हुई। यहां भी अचानक आग धधक गई। कॉलेज के पीछे ​कूड़ा—कचरा के ढेर में आग लग गई। आग बहुत भयानक थी लेकिन नगर परिषद के पानी की टैंकर ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और कोई जनधन की हानि नहीं हो पाई। आए दिन हो रही आगजनी की घटनाओं से निपटने के अलग से व्यवस्थाओं की जरूरत है। अब देखना यह है कि प्रशासन आगे आगजनी की घटनाओं पर काबू करने के लिए कौन सी व्यवस्था करता है।

 


By - sagar tv news
24-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.