Sagar-बीमारियों से बचाने डॉक्टरों की पहल कैंप लगाकर करेंगे मुफ्त ईलाज

 

आजकल छोटी छोटी बीमारियों के भी महंगे महंगे इलाज हो गए हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब अपनी बीमारियों का चेकअप कराने तक नहीं जाते हैं, जो कुछ समय बाद बड़ा रूप ले लेती है, लेकिन अब ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने और उनका इलाज करने का जिम्मा सागर का होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन उठाएगा, इसके लिए हर महीने जगह-जगह होम्योपैथी कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें 10 डॉक्टरों की टीम लोगों का चेकअप करेगी

 

 

 

दरअसल सागर जिले के होम्योपैथिक डॉक्टर ने अपना संगठन बनाया है इसको लेकर सिविल लाइन में स्थित एक होटल में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर पी के ताम्रकार और डॉक्टर नीलेंद्र राजपूत ने की, सर्वसमत्ति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष डॉक्टर उत्तम सिंह लोधी और उपाध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र ठाकुर, डॉअभिषेक नागर्च , डॉ नीरज चौरसिया को चुना गया, कोषाध्यक्ष के लिए डॉ योगेश साहू डॉ करण सेन ,डॉ दुर्गेश ठाकुर के नाम पर सहमति बनी, डॉ जशवंत सिंह राजपूत ,डॉ जागेश्वर पटेल ,डॉ आकाश केशरवानी को सचिव बनाया गया है, सह सचिव के रूप में डॉ मोहम्मद, अजहर खान, डॉ के के पटेल, डॉ आकाश जैन काम करेंगे

 

 

मीडिया प्रभारी की भूमिका डॉ सत्यम सिंह, डॉ चंदेल, डॉ महेश सुमन और सोशल मीडिया प्रभारी-डॉ महेश गोस्वामी डॉ राजा शकवार डॉ आरिफ खान डॉ इवने डॉ सत्यजीत डॉ राज पटेल डॉ आनंद पटेल डॉ आशीष शर्मा रहेंगे, इसके साथ ही 35 डॉक्टरों ने सदस्यता भी ली, इसी के साथ कुल 248 डॉक्टर सदस्य हो चुके हे जल्द ही लगभग पूरे सागर जिले से 150 डॉक्टर और 10 अप्रेल तक जुड़ जायेंगे,

 

 

यह संगठन डॉक्टरों के साथ होने वाली घटनाओ को लेकर एकता का परिचय देंगे तो वही बीएमएस कॉलेज खुलने के बाद वह BHMS खोलने की मांग करेंगे,


By - sagartvnews
23-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.