सागर-गर्ल्स डिग्री कॉलेज में रील्स बना रहीं छात्राएं, छात्राओं पर होगी कार्रवाई ?

सागर-गर्ल्स कॉलेज में बनाईं जा रही रील्स छात्राएं अपलोड कर रही डांस के वीडियो

सागर-गर्ल्स डिग्री कॉलेज में रील्स बना रहीं छात्राएं, छात्राओं पर होगी कार्रवाई ?

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में आजकल पढ़ाई की जगह मोबाइलों पर रील्स बनाने का चलन चल पड़ा है। सागर के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। छात्राएं कॉलेज में फिल्मी गानों पर अदाएं दिखाते हुए रील बनाने में जुटी हुई हैं। सोशल मीडिया पर फालोअर्स बढ़ाने की होड़ में शिक्षा का मंदिर रील्स बनाने का अड्डा बनता जा रहा है। आइए जानते हैं कॉलेज प्रबंधन अब ऐसी छात्राओं के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाने जा रहा है।


सागर के बस स्टैंड के पास स्थित गर्ल्स डिग्री कॉलेज इन दिनों चर्चाओं में है। यह चर्चा कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्राओं के सोशल मीडिया पर अपलोड हो रहे रील्स वीडियो को लेकर हो रही है। ऐसा लग रहा है शिक्षा का मंदिर मोबाइलों में रील्स बनाने का अड्डा बन चुका है। जहां पर छात्राएं खुलेआम फिल्मी गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं। कॉलेज की ड्रेस पहनकर कक्षाओं और कॉलेज परिसर में अलग-अलग गानों पर डांस करके रील्स बनाई जा रही हैं। कक्षाओं में टीचर्स ना होने पर और लंच के दौरान छात्राएं अपने मोबाइल से रील्स बनाती हैं। यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है जिसकी महाविद्यालय प्रशासन को कोई खबर नहीं थी। जब सोशल मीडिया पर चारों ओर किरकिरी होती दिखी तब जिम्मेदारों की आंखें खुली हैं। कॉलेज की प्रोफेसर पदमा आचार्य ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही इस बात की सूचना मिली है। प्राचार्य से बात कर जांच कमेटी बनाई जा रही है। कमेटी के सदस्य बीच-बीच में कक्षाओं का दौरा करेंगे। इस तरह की कोई हरकत करते पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। छात्राओं की हरकतों से पेरेंट्स को भी अवगत कराया जाएगा। अब देखना यह है कि कॉलेज में रील्स बनाने का रोग कब तक थमता है।


By - sagar tv news
21-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.