Sagar-आनंद वृद्धाश्रम के शिफ्ट होने की तैयारी, नई बिल्डिंग तैयार, बुजुर्गों को मिलेगी 5 स्टार जैसी सुविधा

 

बनकर जल्द ही तैयार हो रहा
सागर में 5 स्टार वृद्धाश्रम

Sagar-आनंद वृद्धाश्रम के शिफ्ट होने की तैयारी, नई बिल्डिंग तैयार, बुजुर्गों को मिलेगी 5 स्टार जैसी सुविधा

वृद्धाश्रम- "बुजुर्गो का आशियाना , जी हाँ सागर के मोतीनगर इलाके में है ऐसा ही एक वृद्धाश्रम, जिसे सभी आनंद आश्रम के नाम से जानते है। यहाँ करीब 40 बुजुर्ग निवास करते है जिनमे से 20 पुरुष और 20 महिलायें हैं | यहां पर एक पति पत्नी का जोड़ा भी रहता है |अब इन सभी के लिए नया आशियाना बनकर तैयार हो रहा है। जिसकी बिल्डिंग लगभग तैयार हो चुकी है और जल्द ही बुजुर्गो को यहाँ पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। ये 2 मंजिला बिल्डिंग नए RTO बस स्टैंड के पास बनी है। इस नए वृद्धाश्रम में बैडरूम, डाइनिंग एरिया ,मनोरंजन रूम के साथ लिफ्ट ऐसी सुविधाये भी होंगी। यह बिल्डिंग बाहर से जितनी खूबसूरत है अंदर से भी उतनी ही लक्सरी दिखाई पड़ती है। हर रूम में 2 बेड के साथ एक अलमारी होगी। डाइनिंग एरिया में टेबल कुर्सी पर बैठकर खाने की सुविधा भी मिलेगी। जिन बुजुर्गो को चलने फिरने में समस्या होती है उनके लिए वाक स्लाइड बनाया गया है जिससे व्हीलचेयर आसानी से ऊपर नीचे आ जा सके। साथ ही आधुनिक बाथरूम भी बनाये गए हैं।
अभी मोतीनगर की जिस बिल्डिंग में यह वृद्धाश्रम चल रहा है वह बिल्डिंग पुरानी हो चुकी है और उसकी हालत ठीक नही है जिसके कारण यह नई बिल्डिंग बनाई गई है , जहाँ बुजुर्गो को सर्वसुविधा युक्त आवास मिलने वाला है। वृद्धाश्रम में देखरेख करने वाले अशोक सेन ने बताया कि नई बिल्डिंग में यहाँ से अच्छी व्यवस्था होगी ,आधा सामान वहां पहुंच चुका है जल्दी ही सब नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जायेंगे।


By - sagar tv news
21-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.