सागर-भाजपा नेता महेश साहू 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, प्रदेश अध्यक्ष का एक्शन

 

भाजपा नेता महेश साहू पर कार्रवाई
पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काषित किया


सागर-भाजपा नेता महेश साहू 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, प्रदेश अध्यक्ष का एक्शन


लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेता के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है, पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है, सागर में भाजपा नेता महेश साहू के खिलाफ जिला अध्यक्ष की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने निष्काषन की ये कार्रवाई की है,
बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता महेश साहू विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए, जिसकी शिकायत जिला भाजपा कार्यालय के द्वारा भोपाल भेजी गई थी, साक्ष्य के रूप में उनके कुछ ऑडियो भी थे, दरअसल 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार चौथी बार शैलेंद्र जैन को अपना प्रत्याशी बनाया था, प्रचार प्रसार के दौरान महेश साहू ने पार्टी विरोधी गतिविधियां की और विरोध में प्रचार किया था, हालांकि इस चुनाव में शैलेंद्र जैन 15 हजार से ज्यादा वोटो से चुनाव जीत गए थे

दरअसल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा नव मतदाता सम्मेलन और पार्टी पदाधिकारी की बैठक लेने के लिए सागर पहुंचे थे, बैठक के दौरान एक बार फिर इस बात का जिक्र जिकराया इसके बाद यह कार्यवाही की इसके साथ ही दूसरे नेताओं को भी संदेश दिया गया है कि अगर वह पार्टी के हित में काम नहीं करेंगे तो उन्हें बक्सा नहीं जाएगा


जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान महेश साहू द्वारा पार्टी विरोधी कृत्य किए गए थे। जिसकी ऑडियो वायरल होने के पश्चात साक्ष्य सहित शिकायत पार्टी फोरम पर की गई थी। जिसकी पुष्टि होने के उपरांत मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने सागर प्रवास के दौरान जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिसके बाद जिला महामंत्री अमित कछवाहा द्वारा महेश साहू को 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासन का पत्र जारी किया गया।


By - sagar tv news
19-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.