TOP_10_मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रत्याशी से MLA बोले-तुम्हें असुआ टपका-टपका के रोना है ! || STVN INDIA||

 

 

भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करेरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया बोले 2018 में कांग्रेस की सरकार ग्वालियर चम्बल संभाग की 26 सीटों की वजह से कमलनाथ सीएम बन थे।  उन्होने कमलनाथ और दिग्विजय की जोड़ी पर जमकर निशाना साधा।


इंदौर में लसूड़िया थाना क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता से विवाद के बाद धारा 307 लगाए जाने का विरोध करने पहुंचे करीब 200 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल, 28 तारीख को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ डीआईजी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे थे।

मुरैना जिले से बीजेपी कार्यकारी मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा  के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना के समर्थन में भाजपा की एक बैठक चल रही थी, इसी दौरान भाजपा नेता पर कुछ युवाओं ने हमला कर दिया और वो गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले भी पार्टियों के बीच दल-बदलने का सिलसिला जारी है।  अशोकनगर पहुंचे पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि कई बीजेपी के विधायक कांग्रेस के संपर्क में है। जिसके बाद सियासी हलचल बढ़ गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि वह बिल्कुल बेदाग छवि के नेता है। जबकि दाग बड़े गहरे हैं। बेनकाब चेहरे हैं। कमलनाथ दुनिया भर के वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल करें तो भी दाग धूल नहीं पाएंगे। इसलिए कमलनाथ खुद को बेदाग ना कहे।


शिवपूरी जिले के मुहारीखुर्द में एक युवती ने आत्मदाह कर लिया। युवती भंडारे में आमंत्रण पर भोजन करने गई थी,लेकिन भंडारे में पहुंचने पर उसेको फटकार लगाई और भोजन नहीं करने दिया। इस सार्वजनिक प्रताड़ना का लड़की पर इतना असर पड़ा कि घटना के अगले दिन उसने केरोसिन डालकर आग ली।

रीवा जिले के नई गढ़ी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी...हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई...इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए...घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में शिवराज सरकार में मंत्री और मेहगांव से भाजपा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया कहते दिखाई दे रहे है कि अपनी पोलिंगों पर पूरे वोट डलना चाहिए चाहे कोई आये या ना आये आज से काम पर लग जायँगे।


छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन का पॉलिटिकल ड्रामा का वीडियो वायरल हो रहा है जिमके बाद उनकी जमकर किरकरी हो रही है। मंच पर कांग्रेस प्रत्यासी रामसिया भारती से कहा कि थोड़ा आंसू बहा लेना पब्लिक को बेबकूफ बनाने को...छतरपुर जिले से बड़ामलहरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी हैं रामसिया भारती है।


पुलवामा अटैक के दौरान देश की सरकार ने वो कार्रवाई की जो उसे करनी चाहिए थी और मौजूदा गृह मंत्री ने सही फैसला किया था...लेकिन विपक्ष के राहुल गांधी ने विरोध किया था...अभिनंदन जब पाकिस्तान पहुंचा तब बाजवा के कारण पाकिस्तानियों के हाथ पैर कांप रहे थे...कांग्रेस का पाकिस्तान और चीन प्रेम ज्यादा दिन नही चलेगा।  भोपाल सांसद प्रज्ञा भारती ने प्रेसवार्ता में ये बात कहि है। 

 
 

 

 

 


By - Anuj Goutam
30-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?
by sagarttvnews, 20-Apr-2024
गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
by sagarttvnews, 18-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
सागर-शिक्षक पिता की आखरी ख्वाहिश को बेटे ने ऐसे किया पूरा,दो लोगों को मिला नया जीवनदान sagar tv news
by sagartvnews, 16-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.