नो एंट्री जोन में घुसा नपा अध्यक्ष डंपर, बेटे ने पुलिसकर्मी का किया ऐसा हाल, जानिए क्या है मामला

 

नो एंट्री में घुसा नपा अध्यक्ष का डंपर
बेटे ने आरक्षक को दिखाई धौंस

नो एंट्री जोन में घुसा नपा अध्यक्ष डंपर, बेटे ने पुलिसकर्मी का किया ऐसा हाल, जानिए क्या है मामला

राजनैतिक पद पाकर कानून से खिलवाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। टीकमगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां नगर पालिका अध्यक्ष का डंपर नो इंट्री जोन में घुस आया। ड्यूटी पर तैनात ट्रेफिक पुलिसकर्मी ने डंपर रोक लिया। इस पर ड्राइवर ने धौंस दिखाते हुए डंपर मालिक नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के बेटे आदिल खान को फोन लगा दिया। डंपर रोकने से तमतमाए आदिल ने मौके पर आकर पुलिसकर्मी राजकुमार अहिरवार को गालियां देकर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। आरक्षक को जमीन पर पटकते हुए आगे से वाहन रोकने पर जान से मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों ने आरक्षक का बचाव किया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मऊ चुंगी नाका का है। पुलिस ने आरोपी आदिल के खिलाफ सरकारी काम में बांधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कांग्रेस से नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक एवं आदिल खान क्रेशर, गिट्टी के साथ ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं। इसी कारोबार के सिलसिले में उनका डंपर नो इंट्री जोन में घुस रहा था। इस पर आदिल ने आरक्षक को मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल आरोपी आदिल फरार है। कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि आदिल के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


By - sagar tv news
18-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.