Sagar-वार्डवासियों ने दिखाई संवदेनशीलता, क्रेन बुलाकर पानी से निकाला बाहर

 

सागर में अवारा मवेशियों की भरमार होती जा रही है। शुक्रवार की शाम तिलकगंज वार्ड में करीब दस सांड आपस में भिड़ गए। काफी देर तक उनके बीच दंगल चलता रहा। सांडों की हुड़दंग से मोहल्लावासी परेशान हो गए। इसी बची शाम साढ़े छह बजे एक नंदी बाजार से राम सरोज अपार्टमेंट की तरफ पहुंच गए।

 

 

इसी बीच पहले से गुस्से में खड़े एक सांड ने सींगों से धक्का दिया। इससे नंदी हेमंत पटैल के कुएं में गिर गए। कुएं में काफी पानी भरा हुआ था। नंदी को मुश्किल में देख वार्डवासी एकट्ठे हो गए। भारी भरकम नंदी को बाहर निकालना आसान काम नहीं था। इस पर वीरेंद्र पटैल, नीलेश पटैल, ​हेमंत पटैल ने क्रेन मशीन बुलाई।

 

 

दो लोग रस्सियों के सहारे पानी में पहुंचे। इसके बाद रस्सी एवं पट्टों से नंदी को बांधा गया। कड़ी मशक्कत के बाद रात 9 बजे नंदी को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान वार्डवासी मौके पर ही डटे रहे।


By - sagar tv news
16-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.