मुख्यमंत्री मोहन यादव का अचानक सागर दौरा तय, जानिए क्यों आ रहे

 

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मुख्यम्नत्री मोहन यादव सागर आ रहे है, अचानक उनका सागर दौरा तय हो गया है जिसके बाद शासन प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है, मुख्यमंत्री 13 मार्च को पीटीसी ग्राउंड मैदान पर रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय सहित अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे । नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि मोहन यादव के आगमन पर उनका बुंदेली परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा।

 

 


इसके संबंध में कलेक्टर दीपक आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनको दिए गए दायित्व का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सबसे पहले हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से कार्यक्रम स्थल पीटीसी मैदान पहुंचेंगे।

 

 

जहां वे सागर में रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय और गुना एवं खरगोन में खुलने वाले विश्वविद्यालय का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भूमि पूजन करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि हेलीपैड पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिसमें जनप्रतिनिधियों , ज्ञापन सौंपने वालों एवं मुलाकात करने वालों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जावे

सीएम डा .मोहन यादव के सामने 20 जनवरी को सागर में आभार सभा में राजकीय विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी।

 

 


दरअसल उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत राष्ट्र नायकों के नाम पर प्रदेश में तीन नए विश्वविद्यालयों की स्थापना को सैद्धांतिक स्वीकृति दी है । इनमें सागर के साथ ही खरगोन और गुना में कॉलेज को अपग्रेड कर राजकीय विवि की स्थापना की जाएगी।

 

 

सागर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आर्ट्स एंड कॉमर्स महाविद्यालय को अपग्रेड कर अवंती बाई लोधी, खरगोन में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन को अपग्रेड कर क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, गुना में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को अपग्रेड कर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना के नाम से बनाया जाएगा.


By - sagartvnews
10-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.