शिवमई सागर में दिखी गंगा यमुना तहजीब, मुस्लिम युवाओं ने किया लाल बत्ती सायरन वाली शिव बारात का स्वागत

सागर में महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती महाविवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक सागर शिवमय रहा। सुबह से शिवालयों में भक्त पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया। दिनभर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी है। वहीं शाम को शहर के अलग-अलग शिव मंदिरों से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई, शहर की तिलकगंज स्थित झूला तिगअड्डा पर एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली

 

, जहां समाज सेवी युवा शोएब कुरैशी के द्वारा शिव बारातो का जोर शोर से स्वागत किया गया, बारात में शामिल बारातियों के स्वागत के लिय उन्होंने भांग और फलाहार की व्यवस्था की थी वह पिछले 5 सालों से लगातार शिव बारात का स्वागत करते आ रहे है, शोएब कुरैशी अपनी टीम के साथ जब तब ऐसा करते दिखाई देते हैं समाज सेवा करने को लेकर भी काफी सक्रिय रहते हैं ब्लड डोनेशन से लेकर असहाय और गरीब लोगों को अस्पताल पहुंचने में भी मदद करते हैं कोई जरूरतमंद हो तो उसकी मदद करने में भी पीछे नहीं रहते हैं,

 

उन्होंने सबसे पहले लाल बत्ती सायरन वाली मारकंडेश्वर महादेव की बारात का स्वागत किया, पुरानी गल्ला मंडी में स्थित मारकंडेश्वर महादेव यहां सायरन बजाते हुए लाल बत्ती की पालकी से निकलते हैं उनके साथ में एक चार की गार्ड भी होती हैं. शोएब कुरैशी के साथ में राजेंद्र, प्रमोद ,प्रदीप ,शोएब, सुभाष ,सादिक, शाहबाज, अरबाज ,रानू सहित अन्य युवाओं की टीम मौजूद थीं

 

 
 

By - sagar tv news
09-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.