सागर-PSC की मुख्य परीक्षा 11 से गर्ल्स कॉलेज में, जूते-मोजे, चश्मा, टोपी और बेल्ट पर रहेगी रोक

 

PSC की परीक्षा गर्ल्स कॉलेज में
जूते-मोजे,चश्मा,बेल्ट पर रहेगी रोक

 

सागर-PSC की मुख्य परीक्षा 11 से गर्ल्स कॉलेज में, जूते-मोजे, चश्मा, टोपी और बेल्ट पर रहेगी रोक

मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 इस साल 11 से 16 मार्च तक होगी, सागर की गर्ल्स कॉलेज में परीक्षा सेंटर है, इस परीक्षा में कुल 203 प्रतियोगियों को शामिल होना है।

परीक्षा प्रभारी एवं संयुक्त आयुक्त अनिल द्विवेदी ने बताया कि इस परीक्षा के संचालन में पूर्ण गंभीरता रखी जा रही है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, पठन सामग्री, समस्त प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा, परीक्षा में व्हाईटनर या एसेसरीज जैसे- बालों को बांधने का बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/वॉलेट, टोपी भी वर्जित हैं।

जो भी परीक्षार्थी इसमें शामिल होने के लिए आएगा, उसे मतदाता परिचय-पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, स्थानीय निकाय एवं अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के मामले में शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा अधिकतम तीन वर्ष पूर्व तक जारी फोटो पहचान-पत्र। आयोग की परीक्षा में इनमें से कोई एक मूल फोटो युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही आवेदक को प्रवेश दिया जा सकेगा। आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी मान्य होगी।


By - sagar tv news
07-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.