रास्तों से गुजरते थे रेत माफिया के ट्रैक्टर,वहां खोद दिए गड्ढे ,वन-विभाग की देवरी गेम रेंज टीम पहुंची वरवासिन घाट

 

मुरैना की चंबल नदी के अवैध रेत के खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने वरवासिन घाट पर SAF की मदद से कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने JCB की मदद से उन रास्तों में गड्ढे खोद दिए, जहां से रेत माफिया अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली निकालकर ले जाते थे।

 

बता दें कि, मुरैना के चंबल नदी के घाटों से अवैध रेत का खनन और परिवहन लगातार बढ़ रहा है। इस पर रोक लगाने में मुरैना जिले का वन विभाग तथा पुलिस विभाग का अमला पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। कई बार वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने इन पर रोक लगाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।

 

दोनों विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत

 

मुरैना के वन विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा रेत माफिया पर शिकंजा न कस पाने के पीछे मुख्य कारण दोनों विभागो के कुछ अधिकारियों तथा कर्मचारीयों की मिली भगत बताई जा रही है। इसके कारण दोनों विभाग अवैध रेत के खनन एवं परिवहन पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं।

 

इन अधिकारियों ने की कार्रवाई

 

बीते दिन वन विभाग के SDO भूरा गायकवाड़ तथा विभाग की देवरी गेम रेंज की टीम ने SAF की मदद से चंबल नदी के बरवासिन घाट पर यह कार्रवाई की है।


By - sagar tv news
07-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.