Sagar-राजघाट पर 4 एकड़ जमीन पर आकार ले रहा सौर ऊर्जा प्लांट, हर महीने बचेंगे इतने लाख रुपए

 

सागर के राजघाट बांध के पास सोलर ऊर्जा प्लांट बनकर तैयार हो चुका है। प्लांट चार एकड़ जमीन पर बनाया गया है। अब यहां हर महीने 4 से 5 हजार यूनिट बिजली तैयार होगी। इससे जल सप्लाई पर खर्च होने वाली बिजली की बचत होगी। हर महीने 20 लाख रुपए तक की बिजली पर निगम को फायदा होगा। साथ ही शहर में निर्वाध रूप से जल सप्लाई हो सकेगी। प्लांट 6.28 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

 

 

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने एवं प्रदूषण को कम करने के लिए सोलर पैनल ऊर्जा योजना एवं सूर्य घर योजना तैयार की गई है। इसी के तहत सागर की लाइफ लाइन राजघाट बांध परियोजना में 500-500 किलोवाट के दो सोलर पैनल लगाए गए हैं जिससे प्रतिदिन 4000 से 5000 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।

 

 

प्लांट लगाने के लिए स्मार्ट सिटी सागर के माध्यम से राशि स्वीकृत की गई थी। इस कार्य को गुजरात की माधव टेक्नोलॉजी कंपनी के द्वारा किया गया है। इस सोलर प्लांट में कंपनी के द्वारा सोलर प्लेट की 25 वर्ष एवं इनवर्टर की 10 वर्ष की गारंटी रहेगी।

 

 

नवकरणीय ऊर्जा विभाग के हेमंत गोयल ने बताया कि चार एकड़ की सोलर प्लांट स्थल पर दो तड़ित चालक लगाए गए हैं। जो की 108-108 मीटर की दूरी को कवर करेंगे। ब्लूटूथ के माध्यम से मोबाइल पर रीडिंग देखी जा सकेगी। प्रत्येक इनवर्टर एवं ट्रांसफार्मर में दो-दो सिमें लगाई गई है। इसे आधुनिक तकनीक पर बनाया गया है। यह तरह से फायदेमंद साबित होगा।


By - sagartvnews
04-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.