खुदी पड़ी सड़क पर हो रहे हादसे, ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ाई, जिम्मेदार मौन ?

 

छतरपुर के बक्सवाहा में खुदी पड़ी सड़कों से लोगों का जीना हराम हो गया है।
नगर में आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं गौरतलब है कि विकास के नाम पर ठेकेदार द्वारा बस स्टैंड की 1 किलो मीटर की सड़क के दोनों किनारे लगभग एक माह से खोद कर खुले छोड़ दिए हैं। सड़क दो फीट गहरी खोदी गई है।

 

 

इस पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेटिंग तक नहीं की गई है। ऐसा लग रहा है कि नगर परिषद के अधिकारी और ठेकेदारों को किसी बड़ी घटना का इंतजार है।
डिवाइडर निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा की जा रही अनिमितताओं की शिकायत लेकर जब नगर के लोग बकस्वाहा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र नायक से संपर्क करने पहुंचते हैं तो वे कभी नजर ही नहीं आते।

 

 

 

बस स्टैंड के पास संजय जैन के घर में एक कार जाकर टकरा गई। इससे कार समेत उनके घर को नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में नगर पंचायत इंजीनियर शोभित मिश्रा ने कहा कि जल्द ही मौके पर रखी गिट्टी को हटाकर यातायात सुगम बनाया जाएगा।


By - sagartvnews
01-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.