सागर | बाप बेटे से महफूज नहीं भैंसे, मिलकर करते है चोरी

 

भैंसे चोर बाप-बेटे की गजब जोड़ी
नजर चुराते ही गायब कर देते है

 

सागर | बाप बेटे से महफूज नहीं भैंसे, मिलकर करते है चोरी

 

सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में आबचंद के जंगल में ग्रामीणों ने घेराबंदी कर भैंसे चोरी करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को पकड़ा है। वह जंगल में चोरी की भैंसों को पिकअप वाहन में भरकर भोपाल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार फरियादी द्वारका प्रसाद कुर्मी निवासी चनौआ ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार दोपहर वह अपनी 4 भैंसे, 2 पाड़ा और 2 पड़ेरू को खेत में चराने लाया था। दोपहर करीब 1 बजे वह खाना खाने के लिए घर चला गया। शाम करीब 4 बजे वापस लौटकर खेत पहुंचा तो भैंसे नहीं मिली। आसपास तलाश किया। लेकिन भैंसों का कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद बेटे मनोज कुर्मी के साथ फरियादी आसपास के गांवों में भैंसों की तलाश करने पहुंचा।

इसी दौरान रात करीब 2 बजे आबचंद के जंगल में बोधा पिपरिया मार्ग पर पिकअप वाहन में कुछ लोग भैंसों को चढ़ाते हुए नजर आए। भैंसे देख फरियादी पहचान गया। जिसके बाद गांव वालों की मदद ली और घेराबंदी कर पिकअप वाहन से दो लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मुन्ना साहू निवासी भड़राना हाल निवासी भोपाल होना बताया। एक आरोपी नाबालिग है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपियों को पकड़कर थाने लाई। जहां चोरी समेत अन्य धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


By - sagar tv news
01-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.