बर्बाद फसलों को लेकर सड़क पर उतरे किसान, सीएम मोहन यादव से राहत की गुहार

 

पाला पड़ने से फसल बर्बाद
मुख्यमंत्री से मदद की गुहार


बर्बाद फसलों को लेकर सड़क पर उतरे किसान, सीएम मोहन यादव से राहत की गुहार


फसलों में तुषार लगने की वजह से किसान परेशान है, अपनी बर्बादी को देख किसाको के चेहरे मुरझा रहे है, ऐसे में अब उन्हें सरकार से ही उम्मीदें है, छतरपुर जिले के बक्स्वाहा के किसानो ने सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने तहसीलदार भरत पांडे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। जिसमे पीड़ित किसानो ने पटवारी ले भी क्षेत्र में नहीं जाने के आरोप लगाए है। उल्टा किसानो को ही अपने पास बुलाते है, किसान परेशान है और मारा मारा फिर रहा है।

किसानो का कहना है कि पिछले साल भी अधिक वर्षा के कारण सोयाबीन और उड़द की फसलें ख़राब हो गई थी और इस साल भी मटर,मसूर और राहर की फसल तुषार लग जाने के कारण ख़राब हो गई है। इन्ही कारणों से किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है। इसलिए वह सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं युवा नेता आशिक मंसूरी ने कहा कि किसान कर्ज में दबा हुआ है और आत्महत्या करने पर मजबूर है। छतरपुर के बक्सवाहा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के नाम दो सूत्रीय ज्ञापन सौपा है जिसमें किसानो ने सरकार से मुआवजा की मांग करते हुए न्यूतम समर्थन मूल्य MSP कानून बनाकर देश और प्रदेश में जल्द लागू करने की मांग की है जिससे देश के किसानो की स्थिति में सुधार हो सके l


By - sagar tv news
23-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.