सागर- पुलिस पर बिफरे भाजपा नेता, IG ऑफिस में किसने कहा दलाली करने नहीं आए है

 

सागर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है एसपी के बाद अब आईजी के रवैया ने भाजपाइयों को आहत कर दिया है, समय देने के बाद भी आईजी कार्यालय में आईजी नहीं मिले तो भाजपा नेताओं ने ज्ञापन लेने आए अधिकारियों को जम कर खरी खोटी सुना दी, भाजपा नेता श्याम तिवारी बोले कि निगम के पार्षद और अध्यक्ष आए हैं 12:30 बजे का समय दिया गया था लेकिन अगर अधिकारी समय पर नहीं आ पा रहे थे तो कोई दूसरा समय दे देते या एक मैसेज कर सकते थे उन्होंने कहा किया हम लोग यहां दलाली करने या चमचागिरी करने थोड़ी आए हैं, ये सब निगम के जनप्रतिनिधि हैं आप लोग अपमान कर रहे हैं आईजी कि हम भर्त्सना करते हैं भाजपा नेता यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में ना होते तो हम बताते कि आंदोलन क्या होता है, 

दरअसल निगम पार्षद गुड्डा खटीक पर पुलिस से अभद्रता का मामला दर्ज होने के बाद से ही भाजपा नेता पुलिस से नाराज चल रहे हैं इसके पहले वह जब एसपी ऑफिस पहुंचे थे तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से एसपी हटाओ सागर बचाव के भी नारे लगाए थे, एसपी अभिषेक तिवारी से मिलकर उन्होंने तीन दिन में मामले में खत्म लगाने की मांग की थी चार दिन बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो वह आईजी प्रमोद वर्मा से यही मांग दोहराने के लिए मिलने गए थे भाजपा नेताओं के मुताबिक आईजी ने 12:30 बजे मिलने का समय भी दिया था लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से आईजी ऑफिस नहीं पहुंच सके जिसकी वजह से नेताओं का गुस्सा साथ में आसमान पर पहुंच गया था


By - sagar tv news
21-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.