सागर पुलिस के खिलाफ आर पार के मूड में भाजपा, मुख्यमंत्री से करेंगे एसपी आइजी की शिकायत

 

निगम के पार्षद से लेकर देश की पार्लियामेंट तक भाजपा  सरकार हैं, लेकिन अपनी ही सरकार में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बेबस नजर आ रहे हैं, पार्टी के सत्ता में होने के बाद भी इनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है जिसके चलते सागर पुलिस के खिलाफ भाजपा आर पार के मूड में नजर आ रही है और अब यहां के नेता मुख्यमंत्री से एसपी और आईजी की शिकायत करेंगे आईए इस रिपोर्ट में देखते हैं क्या है पूरा माजरा

 

 

सागर आईजी कार्यालय में पुलिस अफसरो की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे यह भाजपा के जनप्रतिनिधि हैं जो पुलिस जिला मुख्यालय पर सुनवाई नहीं होने की वजह से संभागीय कार्यालय में पहुंचे थे लेकिन यहां भी बड़े साहब मौजूद नहीं थे, जिससे कार्यकर्ताओं की नाराजगी और बढ़ गई कार्यालय में बैठकर ही उन्होंने सीताराम का जाप करना शुरू किया, भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर वह मौके पर उपस्थित नहीं हो पा रहे थे तो कम से कम एक मैसेज तो कर देना था 

मीडिया से बातचीत में उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब जन प्रतिनिधियों को समय देकर ही आईजी साहब नहीं आए हैं ऐसे में जनता का क्या हाल होता होगा, 

 

यह नेता यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि शहर में खुलेआम कटर बाज घूम रहे हैं अवैध शराब बिक रही है लेकिन पुलिस उन पर कार्यवाही नहीं कर रही है

 

बता दे की 13 फरवरी को पार्षद गुड्डा खटीक बिना नंबर की गाड़ी से जा रहे थे दीनदयाल चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोका जहां उनके बीच बहस बाजी हुई और फिर पुलिसकर्मी की शिकायत पर पार्षद के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया इसी के बाद से भाजपा के कार्यकर्ताओं में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है चार दिन पहले भी इन्होंने इस केस में खत्म लगाने की मांग को लेकर एसपी ऑफिस में ज्ञापन दिया था


By - sagar tv news
21-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.