सागर-एक इंजेक्शन ने छीन ली तीन भाईयों में इकलौती बहन

 

तीन भाइयों में एकलौती बहना की तबीयत खराब हुई तो डॉक्टर को इलाज कराने घर पर बुला लिया, लेकिन इन भाइयों को क्या पता था की उनकी प्यारी बहना का ऐसा इलाज होगा कि अब वह कभी घर में चहक नहीं पाएगी, भाइयों से इठला नहीं पाएगी, उनकी कलाई अब सूनी रहेगी 

 

दरअसल सागर जिले के जूना गांव में 13 साल की बच्ची दीक्षा कुर्मी सर्दी जुकाम से पीड़ित थी गांव के ही जन स्वास्थ्य रक्षक अजय राय को बुलाया गया उन्होंने इंजेक्शन लगाया इंजेक्शन लगने के कुछ समय बाद दीक्षा की तबीयत बिगड़ने लगी, तो अजय राय को फिर बुलाया उसने फिर एक इंजेक्शन लगाया जिससे उसका बीपी लो हो गया उसने बच्ची को सागर ले जाने के लिए कहा परिजन निजी वाहन से अपनी बेटी को सागर लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें उखड़ गई,

 

इसके बाद वह रहली पोस्टमार्टम सेंटर पहुंचे, बच्ची के परिजनों ने डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया हैं डॉ संदीप असाटी ने बताया की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसमें कुछ कहा जा सकता है अभी परिजनों ने इंजेक्शन दिखाया है और एक झूला छाप डॉक्टर पर इसे लगाने के आरोप लगाया हैं


By - sagar tv news
19-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.