नए विश्वविद्यालय से सागर-दमोह के 72 कॉलेज जुड़ेंगे 90000 विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

 

सागर के राजकीय विश्वविद्यालय से सागर और दमोह जिले के 72 कॉलेज संबद्ध होंगे। इनमें सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज शामिल हैं। ये सभी वे कॉलेज हैं जो अभी महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय, छतरपुर से संबद्ध हैं। नए सत्र 2024-25 से ही ये सभी कॉलेज रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर से जुड़ जाएंगे

 

इसी सत्र से रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रारंभ हो सके इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. कॉलेज की कुल सचिव प्रो शक्ति जैन ने व्यवस्थाएं जमाने के लिए चार करोड़ के बजट का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है. इसी सत्र से यहां पर अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन की सभी कक्षाएं शुरू की जाएगी . इसके लिए आर्ट एंड कॉमर्स नई बिल्डिंग विज्ञान विभाग के 19 कमरों में इसको संचालित किया जाएगा. बच्चों को पढ़ाने के लिए 105 टीचर और 90 लोगों का स्टाफ कार्यालय के लिए मांगा गया है. इसके साथ ही उप रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक की डिमांड अलग से की गई है

 

 

इससे परीक्षा में हो रही देरी, परीक्षा परिणाम में सुधार, मार्कशीट संशोधन, डुप्लीकेट मार्कशीट बनवाने, माइग्रेशन बनवाने, डिग्री लेने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए 150 किलोमीटर दूर छतरपुर नहीं जाना पड़ेगा। बीना के जो कॉलेज अभी छतरपुर विवि से संबद्ध है उनकी दूरी दूरा तो 230 किलोमीटर से भी अधिक है। नए सत्र से वहां के विद्यार्थी आसानी से सागर आकर ही अपने काम करा सकेंगे

 

 

लंबी समय से सागर में राजकीय विश्वविद्यालय की मांग की जा रही थी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 20 जनवरी को पहली बार सागर है तो उन्होंने यह सौगात दी थी


By - sagar tv news
18-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.