सागर- किराना दुकान में पुलिस की छापामार कारवाई, नया बाजार में मची खलबली...

 

सागर शहर के नया बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अचानक कोतवाली पुलिस ने एक दुकान पर छापा मार कार्यवाही की और यहां से मंगलम कंपनी की नकली चाय पकड़ी है, बाहर से पैकेट छपवाकर उसमें चाय बेची जा रही थी। इससे चाय की गुणवता को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है। हालांकि यह चाय के सैंपल की जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसमें क्या-क्या मिला था और यह लोगों की सेहत के लिए कितनी घातक है। छापा मार कार्यवाही के बाद दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।

 

जिले के बाजारों में खाद्य पदार्थों में मिलावट के साथ नकली सामान बिक रहा है। जबकि खाद्य सुरक्षा विभाग का जिम्मेदार अमला कहीं नजर नहीं आ रहा। लंबे समय से सैंपलिंग की कार्रवाई बंद है। अब खाद्य विभाग का काम पुलिस कर रही है।

 

कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक पीयूष साहू ने बताया कि मंगलम चाय के अधिकारी की तरफ से शिकायत की गई थी कि बाजार में उनकी कंपनी की नकली चाय विक रही है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने नया बाजार स्थित शारदा किराना पर छापा मारा।

 

दुकानदार सुनील केशरवानी निवासी कटरा बाजार की दुकान से 250 , 250 ग्राम के मंगलम चाय के पैकेट जब्त किए गए। इन पर हूबहू असली मंगलम चाय जैसा प्रिंट था। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। चाय में मिलावट की जांच के लिए खाद्य विभाग को सैंपल भेजा जा रहा है।


By - sagar tv news
17-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.